Hindi News
›
Video
›
India News
›
Land For Job Scam: What happened between Tej Pratap Yadav and Lalu Yadav?
{"_id":"6961271cbfadd5cd64020a95","slug":"land-for-job-scam-what-happened-between-tej-pratap-yadav-and-lalu-yadav-2026-01-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Land For Job Scam: लालू यादव से तेज प्रताप यादव की क्या हुई बात?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Land For Job Scam: लालू यादव से तेज प्रताप यादव की क्या हुई बात?
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Fri, 09 Jan 2026 09:34 PM IST
राष्ट्रीय जनता दल और परिवार से बाहर किए जाने के करीब 229 दिन बाद तेज प्रताप यादव की अपने पिता, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात हुई है। यह मुलाकात दिल्ली में हुई, जहां इन दिनों लालू प्रसाद अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं। अनुष्का यादव प्रकरण के बाद से लालू परिवार में चली आ रही खींचतान और सार्वजनिक दूरी के बीच यह मुलाकात न सिर्फ पारिवारिक बल्कि राजनीतिक तौर पर भी बेहद अहम मानी जा रही है।
शुक्रवार को लैंड फॉर जॉब केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के बाद तेज प्रताप यादव सीधे मीसा भारती के आवास पहुंचे। यहीं पर पिता-पुत्र आमने-सामने आए। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप ने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और लंबे समय बाद हुई इस मुलाकात में भावनात्मक क्षण भी देखने को मिले।
मुलाकात के दौरान तेज प्रताप यादव ने लालू प्रसाद को मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले पारंपरिक दही-चूड़ा भोज में आने का न्योता दिया। यह भोज 14 जनवरी को पटना स्थित तेज प्रताप के आवास पर आयोजित किया जाएगा। तेज प्रताप ने मीडिया से कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनके पिता इस भोज में शामिल होंगे।
खास बात यह है कि तेज प्रताप ने इस दही-चूड़ा भोज में एनडीए के कई नेताओं को भी आमंत्रित किया है। इसका एक पोस्टर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा किया, जिसने बिहार की राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। आरजेडी से बाहर होने के बाद तेज प्रताप की यह पहल उनके अगले राजनीतिक कदमों का संकेत मानी जा रही है।
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे ज्यादा चर्चा तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी को लेकर रही। जब तेज प्रताप मीसा भारती के आवास पहुंचे, उस समय तेजस्वी यादव वहां मौजूद नहीं थे। हालांकि इससे पहले कोर्ट परिसर में दोनों भाई आमने-सामने जरूर आए, लेकिन उनके बीच कोई बातचीत नहीं हुई।
कोर्ट परिसर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव लिफ्ट से बाहर निकल रहे थे, ठीक उसी समय तेजस्वी यादव अपने वकीलों और समर्थकों के साथ कोर्ट में प्रवेश कर रहे थे। पल भर के लिए माहौल ठहर सा गया, कैमरे चलने लगे, लेकिन दोनों भाइयों के बीच कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई। वह एक ऐसा क्षण था जिसने लालू परिवार की मौजूदा दूरी को बिना शब्दों के बयान कर दिया।
पिता से मुलाकात के बाद तेज प्रताप यादव जब बाहर निकले, तो उनके चेहरे पर मुस्कान साफ देखी जा सकती थी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्होंने पिता से आशीर्वाद लिया है और मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज में आने का न्योता दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि लालू प्रसाद का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक नहीं चल रहा है।
लैंड फॉर जॉब केस को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि वे इस कानूनी लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे। गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई ने उन्हें भी अभियुक्त बनाया है। तेज प्रताप ने दो टूक कहा कि वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।
नए साल की शुरुआत में तेज प्रताप यादव पहले ही अपनी मां राबड़ी देवी से मुलाकात कर चुके थे। अब पिता लालू प्रसाद से भी मुलाकात के बाद यह माना जा रहा है कि उन्होंने नए साल की शुरुआत माता-पिता दोनों का आशीर्वाद लेकर की है। राजनीतिक गलियारों में इसे तेज प्रताप के लिए भावनात्मक संबल के रूप में देखा जा रहा है।
229 दिन बाद हुई यह मुलाकात कई सवाल खड़े करती है। क्या यह सिर्फ एक पारिवारिक मुलाकात थी या इसके पीछे कोई राजनीतिक संदेश भी छिपा है? तेज प्रताप का एनडीए नेताओं को दही-चूड़ा भोज का न्योता और तेजस्वी से दूरी ये दोनों बातें संकेत देती हैं कि बिहार की राजनीति में आने वाले दिनों में नई पटकथा लिखी जा सकती है।
फिलहाल, लालू आवास पर हुई यह मुलाकात परिवार में संभावित नरमी की उम्मीद तो जगाती है, लेकिन तेजस्वी यादव की चुप्पी यह भी बताती है कि दरार अभी पूरी तरह भरी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।