Hindi News
›
Video
›
India News
›
New Year 2026: New Year 2026 is celebrated with great enthusiasm across the country, senior leaders of the cou
{"_id":"6955a4ec46c5813c86006374","slug":"new-year-2026-new-year-2026-is-celebrated-with-great-enthusiasm-across-the-country-senior-leaders-of-the-cou-2026-01-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"New Year 2026: देशभर में नए साल 2026 की जबरदस्त धूम, देश के दिग्गज नेताओं ने दी बधाई!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
New Year 2026: देशभर में नए साल 2026 की जबरदस्त धूम, देश के दिग्गज नेताओं ने दी बधाई!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 01 Jan 2026 05:00 AM IST
साल 2026 का आगमन भारत सहित पूरी दुनिया में जबरदस्त उत्साह और नई उम्मीदों के साथ हुआ है। भारत में नए साल का स्वागत करने के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस, मुंबई के मरीन ड्राइव और गोवा के तटों पर भारी भीड़ उमड़ी, जहाँ लोगों ने रात 12 बजते ही शानदार आतिशबाजी और संगीत के बीच एक-दूसरे को बधाई दी। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों जैसे मनाली, शिमला और कश्मीर के गुलमर्ग में पर्यटकों ने बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बावजूद अलाव और पार्टी के साथ जश्न मनाया, जबकि दक्षिण भारत में बेंगलुरु और चेन्नई की सड़कों पर युवाओं की टोलियां नए साल के स्वागत में झूमती नजर आईं। धार्मिक स्थलों जैसे वाराणसी के गंगा घाटों, मथुरा और हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने विशेष आरती और पूजा-अर्चना के साथ आध्यात्मिक रूप से साल की शुरुआत की। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को सुख-समृद्धि और शांति का संदेश देते हुए नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
भारत ने नए साल 2026 का स्वागत बेहद उत्साह और उमंग के साथ किया है। उत्तर में कश्मीर की बर्फीली वादियों से लेकर दक्षिण में कन्याकुमारी के तटों तक, पूरा देश जश्न के रंग में डूबा नजर आया। श्रीनगर के लाल चौक और गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट्स में पर्यटकों की भारी भीड़ ने बर्फबारी के बीच संगीत और नृत्य के साथ साल का आगाज किया, तो वहीं कन्याकुमारी में लोगों ने समुद्र की लहरों के बीच 2025 के आखिरी सूर्यास्त को विदा कर नई सुबह का अभिनंदन किया। दिल्ली के कनॉट प्लेस और मुंबई के मरीन ड्राइव जैसे प्रतिष्ठित स्थलों पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए, जहाँ आधी रात को आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से जगमगा उठा। वाराणसी के घाटों और अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं ने प्रार्थना और आरती के साथ आध्यात्मिक शुरुआत की। गोवा के बीच (Beaches) और बेंगलुरु की सड़कों पर युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों को सुख-समृद्धि की शुभकामनाएं दीं, जबकि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के लिए पुलिस बल पूरी रात मुस्तैद रहा।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया और आधिकारिक संदेशों के माध्यम से देशवासियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए आशा व्यक्त की कि 2026 का वर्ष देश की प्रगति और स्वास्थ्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। विपक्ष के नेताओं ने भी जनता को बधाई देते हुए समाज में सद्भाव, एकता और न्याय की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने स्थानीय स्तर पर लोक कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और खुशहाली की कामना करते हुए जनता से नए उत्साह के साथ काम करने का आह्वान किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।