Hindi News
›
Video
›
India News
›
Shah on Bangladeshi Infiltrators: Congress-BJP clash on the issue of infiltrators, government makes a plan!
{"_id":"695437e01f73197f5009a090","slug":"shah-on-bangladeshi-infiltrators-congress-bjp-clash-on-the-issue-of-infiltrators-government-makes-a-plan-2025-12-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shah on Bangladeshi Infiltrators:घुसपैठियों के मुद्दे पर भिड़ी कांग्रेस- भाजपा, सरकार ने बनाया प्लान!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Shah on Bangladeshi Infiltrators:घुसपैठियों के मुद्दे पर भिड़ी कांग्रेस- भाजपा, सरकार ने बनाया प्लान!
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नवी मुंबई Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 31 Dec 2025 04:00 AM IST
Link Copied
अवैध घुसपैठियों के मुद्दे पर एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा आमने- सामने हैं. और एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. दरअसल कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, "यह बयान राजनीति से प्रेरित और चुनाव को लेकर है। जहां भी जिस राज्य में चुनाव होता है वहां भाजपा, अमित शाह घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हैं। अभी हाल में बिहार में चुनाव हुए वहां भी अमित शाह घुसपैठियों का मुद्दा उठा रहे थे लेकिन SIR हुआ और एक भी घुसपैठिया नहीं निकला उसी तरह बंगाल, असम में भी वे जब तक चुनाव नहीं हो जाते घुसपैठिया खोजेंगे लेकिन दोनों राज्यों में उनके लिए कोई जगह नहीं है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अवैध घुसपैठियों के मुद्दे पर अत्यंत सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने हाल के बयानों और संसद में हुई चर्चाओं के दौरान स्पष्ट किया है कि भारत कोई 'धर्मशाला' नहीं है जहाँ कोई भी बिना अनुमति के आकर बस जाए। शाह ने सरकार की नीति को "Detect, Delete and Deport" (पहचान करें, हटाएं और निर्वासित करें) के रूप में परिभाषित किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अवैध घुसपैठ न केवल देश की जनसांख्यिकी (demography) को बदल रही है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी एक गंभीर खतरा है। शाह ने बार-बार आरोप लगाया है कि विपक्षी दल अपने वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को संरक्षण देते हैं और उन्हें मतदाता सूची में शामिल करवाते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी विदेशी नागरिक को भारत के प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री चुनने का अधिकार नहीं दिया जा सकता।
मार्च 2025 में संसद में पारित इमिग्रेशन बिल पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि केवल वैध तरीके से आने वाले लोगों का ही स्वागत है, जबकि गलत मंशा से आने वाले घुसपैठियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जैसे राज्यों में रैलियों के दौरान उन्होंने वादा किया है कि भाजपा सरकार चुन-चुनकर घुसपैठियों को बाहर निकालेगी। उन्होंने असम में एक लाख बीघा से अधिक जमीन को घुसपैठियों के कब्जे से मुक्त कराने का भी उल्लेख किया है।सरकार घुसपैठ रोकने के लिए सीमा पर बाड़ लगाने के काम को गति दे रही है और मतदाता सूचियों के 'शुद्धिकरण' (Special Intensive Revision) के माध्यम से अवैध नामों को हटाने की प्रक्रिया पर जोर दे रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।