देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। अब तक देश में 14 राज्यों में 220 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जिसने केंद्र की चिंता बढ़ा दी है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्यों को और केंद्र शासित प्रदेशों को एक पत्र लिखकर संक्रमण को रोकने के लिए कड़े उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
केंद्र ने निर्देश दिए हैं कि जिस तरीके से ओमिक्रॉन के मामले देशभर में बढ़ रहे हैं उसके तहत वॉर रुम एक्टिव किया जाए। साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर और जिला स्तर पर कड़े और त्वरित कदम उठाए जाएं। इसके अलावा रात्रि कर्फ्यू की भी तैयारी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश करें।
केंद्र के स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को पत्र लिखकर टेस्टिंग और निगरानी बढ़ाने के लिए भी कहा है। इसके साथ ही बड़ी सभाओं, शादियों और अंतिम संस्कारों पर लोगों की संख्या सीमित करने जैसे कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
केंद्र सचिव ने अपने पत्र में कंटेनमेंट जोन की सीमा तय करने और अस्पतालों में सुविधा बढ़ाने को लेकर भी जरूरी कदम उठाने की सलाह राज्यों को दी है।
केंद्र की नई गाइडलाइन के अनुसार होम आइसोलेशन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने का भी निर्देश है और होम आइसोलेशन के बाद कॉल सेंटर और होम विजिट द्वारा जानकारी लेने की भी सलाह इस पत्र में है। राज्यों में 100% वैक्सीन पर फोकस करने के लिए भी कहा गया है।
इस बीच आईआईटी के दो वैज्ञानिकों के शोध ने चिंता और बढ़ा दी है। इन वैज्ञानिकों ने ताजा स्टडीज में यह दावा किया है कि फरवरी में ओमीक्रोन की वजह से तीसरी लहर आ सकती है। वैज्ञानिकों का यह भी दावा है कि फरवरी के बाद से मामले घटेंगे भी जिससे राहत होगी।
Next Article
Followed