AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की वजह से नहीं बल्कि क्षेत्रीय दलों के कारण कांग्रेस को पंजाब और केरल जैसे राज्यों में हार मिली। उन्होंने कहा कि राहुल खुद अमेठी से हार गए लेकिन वायनाड से जीते क्योंकि वहां 40 फीसदी मुसलमान रहते हैं।