Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rajasthan Congress Meeting In Delhi: Sachin Pilot met Kharge-Rahul, these issues were discussed openly!
{"_id":"697bc2bc9f04c4b629024e86","slug":"rajasthan-congress-meeting-in-delhi-sachin-pilot-met-kharge-rahul-these-issues-were-discussed-openly-2026-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Congress Meeting In Delhi : खरगे- राहुल से मिले सचिन पायलट, इन मुद्दों पर हुई खुलकर बात!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rajasthan Congress Meeting In Delhi : खरगे- राहुल से मिले सचिन पायलट, इन मुद्दों पर हुई खुलकर बात!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 30 Jan 2026 03:30 AM IST
Link Copied
कांग्रेस संगठन और राष्ट्रीय राजनीति के लिहाज से एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की, जिसे आगामी चुनावी रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और राजस्थान सहित देश की समकालीन राजनीतिक परिस्थितियों से जोड़कर देखा जा रहा है;
यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब कांग्रेस पार्टी राज्यों में संगठन को नए सिरे से सक्रिय करने, आंतरिक मतभेदों को सुलझाने और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने की कोशिश कर रही है, वहीं सचिन पायलट लंबे समय से युवाओं, किसानों और वंचित वर्गों के मुद्दों को मुखरता से उठाते रहे हैं और संगठन में उनकी भूमिका को लेकर समय-समय पर चर्चाएँ होती रही हैं; खरगे और राहुल गांधी से हुई इस बैठक में राजस्थान की राजनीतिक स्थिति, संगठनात्मक ढांचे में सुधार, कार्यकर्ताओं की भागीदारी, आगामी चुनावों की तैयारी तथा भाजपा सरकारों की नीतियों के खिलाफ प्रभावी विपक्ष की भूमिका जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई, साथ ही यह भी माना जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व और पायलट के बीच संवाद का यह दौर कांग्रेस के भीतर एकजुटता और समन्वय का संदेश देने के उद्देश्य से भी अहम है;
इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व सभी वरिष्ठ और युवा नेताओं के सुझावों को गंभीरता से सुन रहा है और संगठन को मजबूत करने के लिए सामूहिक निर्णय प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है, जबकि राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यह बैठक कांग्रेस के उस प्रयास का हिस्सा है जिसमें वह आंतरिक मतभेदों से ऊपर उठकर जनता से जुड़े मुद्दों पर एकजुट होकर लड़ाई लड़ना चाहती है; वहीं सचिन पायलट की इस सक्रियता को उनके बढ़ते राष्ट्रीय कद और संगठन में जिम्मेदार भूमिका के संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है, क्योंकि राहुल गांधी पहले भी युवाओं और नए नेतृत्व को आगे लाने की बात कर चुके हैं; कुल मिलाकर, खरगे और राहुल गांधी से सचिन पायलट की यह मुलाकात कांग्रेस के लिए संगठनात्मक मजबूती, राजनीतिक संतुलन और भविष्य की रणनीति तय करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जो आने वाले समय में पार्टी की राजनीति और चुनावी दिशा पर असर डाल सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।