अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर रसानंद महाराज की उज्जैन कुंभ के दौरान 21 अप्रैल को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। उनकी मौत से पहले उनके साथ दिल्ली निवासी तेजेंद्र कौर रहती थी। लेकिन बाद में उसे आश्रम में प्रवेश नहीं होने दिया। अब तेजेंद्र कौर उनकी पत्नी होने का दावा कर रही है और कुछ दिन पहले जन्मे अपने बेटे को रसानंद महाराज का बेटा बता रही है। अब यह वीडियो वायरल हुआ है जिसमें तेजेंद्र कौर महाराज रसानंद को पीटते हुए दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो पुराना है। एक दो दिन पहले वायरल हुआ है।
Followed