{"_id":"691c6503617f3f7e440ab8ea","slug":"shashi-tharoor-on-sheikh-hasina-death-penalty-2025-11-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shashi Tharoor on Sheikh Hasina Death Penalty: शेख हसीना को मौत की सजा सुनाए जानें पर क्या बोले शशि थरूर?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Shashi Tharoor on Sheikh Hasina Death Penalty: शेख हसीना को मौत की सजा सुनाए जानें पर क्या बोले शशि थरूर?
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Tue, 18 Nov 2025 05:52 PM IST
Link Copied
Shashi Tharoor on Sheikh Hasina Death Penalty: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सुनाई गई मौत की सजा मामले में देश-विदेश से बयान सामने आ रहे हैं। पड़ोसी देश भारत इस घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए है। विदेश मंत्रालय के बयान के बाद पूर्व राजनयिक और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी शेख हसीना को सुनाई गई सजा-ए-मौत पर प्रतिक्रिया दी है।
शेख हसीना को मृत्युदंड पर कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा, 'घरेलू और विदेशी, दोनों ही स्तरों पर मैं मृत्युदंड में विश्वास नहीं करता।' मुकदमे के अभियुक्त या आरोपी की गैरहाजिरी में सुनाई गई सजा को लेकर थरूर ने कहा, 'किसी की अनुपस्थिति में मुकदमा चलाना जहां किसी को अपना बचाव करने और खुद का पक्ष रखने का मौका ही नहीं मिलता और फिर आप मृत्युदंड की घोषणा कर देते हैं तो यह अनुचित लगता है।' थरूर ने कहा, यह बहुत परेशान करने वाला घटनाक्रम है।
बता दें कि, बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने सोमवार को शेख हसीना को सजा-ए-मौत का फैसला सुनाया। ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए कहा कि वे अधिकतम सजा की हकदार हैं। न्यायाधिकरण ने शेख हसीना के सहयोगी रहे देश के तत्कालीन गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल को भी मौत की सजा सुनाई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।