Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar CM Oath Ceremony: Over one lakh people to witness swearing-in, PM Modi likely to attend
{"_id":"691b75ddbfdb3f77ce076e6b","slug":"bihar-cm-oath-ceremony-over-one-lakh-people-to-witness-swearing-in-pm-modi-likely-to-attend-2025-11-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar CM Oath Ceremony: शपथ ग्रहण के गवाह बनेंगे एक लाख से अधिक लोग, PM मोदी के आने की संभावना","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar CM Oath Ceremony: शपथ ग्रहण के गवाह बनेंगे एक लाख से अधिक लोग, PM मोदी के आने की संभावना
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 18 Nov 2025 03:15 AM IST
Link Copied
बिहार में एनडीए (NDA) सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को शक्ति प्रदर्शन के रूप में आयोजित करने की व्यापक तैयारी चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होने की संभावना है, हालांकि अंतिम तिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर निर्भर करेगी। इस शपथ ग्रहण समारोह को एक बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम के तौर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए पटना का गांधी मैदान चुना गया है। सुरक्षा और तैयारियों के मद्देनजर, गांधी मैदान को 17 से 20 नवंबर तक आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है।
इस समारोह को एनडीए गठबंधन की एकता और राजनीतिक ताकत के बड़े प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। इसका उद्देश्य आगामी चुनावों से पहले एक मजबूत संदेश देना भी है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, कई केंद्रीय मंत्री, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, तथा गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं, जिससे वर्तमान विधानसभा के विघटन का मार्ग प्रशस्त हुआ है एनडीए के सभी घटक दलों ने अपने-अपने विधायक दल के नेता का चुनाव किया है, और एक संयुक्त बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुना गया है। इसके बाद, उन्होंने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल में बीजेपी और जेडीयू के साथ ही, लोजपा (आरवी), हम और आरएलएम जैसे छोटे सहयोगियों को भी प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद है। नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब सारा ध्यान 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह पर है, जिसे एनडीए एक बड़े शक्ति प्रदर्शन के रूप में देख रहा है।बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "19 नवंबर को विधायक दल की बैठक होगी और नेता का चयन होगा
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।