यूपी के बुलंदशहर में चुनावी सभा करते हुए एसपी उम्मीदवार सुजात आलम ने अचानक अपने पैर से जूता निकाला और खुद को दे दना-दन पीटना शुरू कर दिया। हालांकि पास में खड़े कुछ समर्थक नेता जी से जूता छीनने की कोशिश करते रहे लेकिन तब तक एसपी नेता खुद को दो जूते जड़ चुके थे। ऐसा उन्होंने क्यों किया देखिए इस वीडियो में।