प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुणे से एक पत्र मिला जिसमें छह साल की वैशाली यादव ने मराठी में लिखा था 'मोदी सरकार माला मदद पाहिजे' मेरी मदद कीजिए मेरे दिल में छेद है। प्रधानमंत्री के कहने पर पीएमओ ने तुरंत कार्यवाही करते हुए लड़की को 3 लाख रुपए से मदद कर हार्ट सर्जरी करवाई।
Next Article