Hindi News
›
Video
›
India News
›
The women's team won the World Cup, Bollywood celebrated the victory with great enthusiasm, find out who said
{"_id":"69085181c3d86cbe140a355f","slug":"the-women-s-team-won-the-world-cup-bollywood-celebrated-the-victory-with-great-enthusiasm-find-out-who-said-2025-11-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"महिला टीम ने जीता वर्ल्ड कप, बॉलीवुड ने जमकर मनाया जीत का जश्न, जानें किसने क्या कहा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
महिला टीम ने जीता वर्ल्ड कप, बॉलीवुड ने जमकर मनाया जीत का जश्न, जानें किसने क्या कहा
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Mon, 03 Nov 2025 12:23 PM IST
Link Copied
2 नवंबर की शाम नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इतिहास लिखा गया। रोशनी से जगमगाते मैदान में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वो कर दिखाया, जिसका सपना करोड़ों भारतीयों ने बरसों से देखा था। साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर भारत ने पहली बार ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की नेतृत्व क्षमता, शेफाली वर्मा की तूफानी बल्लेबाज़ी और दीप्ति शर्मा की ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने टीम इंडिया को नई ऊँचाई पर पहुंचा दिया।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरा देश झूम उठा। सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। दिवाली के जश्न में वर्ल्ड कप की जीत ने नई रौनक भर दी। देश के कोने-कोने से लोग “जय हो, वुमेंस इन ब्लू!” के नारे लगाते दिखे। वहीं, बॉलीवुड सितारों ने भी इस जीत का जश्न अपने-अपने अंदाज में मनाया।
सबसे पहले एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा- “चलो यार इंडिया… वर्ल्ड चैंपियंस! वेल डन लेडीज!” एक्शन स्टार सुनील शेट्टी ने इस जीत को जुनून, पसीने और जज्बे का प्रतीक बताया। उन्होंने लिखा- “पसीना। स्पिरिट। ग्रिट। शीयर हार्ट। हमारी वुमेंस इन ब्लू ने ग्लोरी का पीछा नहीं किया, उन्होंने उसे अपना बना लिया। हर उस छोटी लड़की के लिए जो सपना देखती है… जोर से बोलो, हम वर्ल्ड चैंपियंस हैं!”
अजय देवगन ने भी टीम की हिम्मत को सलाम करते हुए लिखा- “एक ऐसी रात जो हम कभी नहीं भूलेंगे। थैंक यू, चैंपियंस। आपने दुनिया को दिखा दिया कि सच्ची ग्रिट और बिलीफ क्या कर सकती है।”
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने सरल शब्दों में लिखा- “उन्होंने कर दिखाया। महिलाओं ने दिखा दिया कि ये कैसे होता है।” प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा- “हमारे चैंपियंस को बधाई #TeamIndia।”
फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली ने लिखा- “वर्ल्ड के चैंपियंस! दीप्ति की ऑलराउंड ब्रिलियंस और शेफाली की विस्फोटक बल्लेबाज़ी ने गौरव का रास्ता रोशन किया। हर भारतीय का दिल गर्व से चौड़ा हो गया है।”
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इस जीत को भारत की 1983 की ऐतिहासिक जीत से जोड़ते हुए कहा- “दशकों से सिर्फ पैरेंट्स से सुनते थे कि 1983 कैसा था। हमें हमारा ये वाला मोमेंट देने के लिए थैंक यू गर्ल्स।”
विक्की कौशल ने शेफाली वर्मा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “खेल बना दिया, खेल बदल दिया। क्या रॉकस्टार हैं @shafalisverma17!”
अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा “आप चैंपियन हैं!! कितनी महत्वपूर्ण उपलब्धि है!” वहीं कियारा आडवाणी, वरुण धवन और अर्जुन कपूर जैसे कई सितारे भी बधाई की लिस्ट में शामिल रहे।
नवी मुंबई से लेकर दिल्ली, पटना और जयपुर तक सड़कों पर लोग तिरंगा लेकर जश्न मनाते दिखे। सोशल मीडिया पर #WomenInBlue और #WorldChampions ट्रेंड करने लगे।
ये जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि उस मेहनत, संघर्ष और भरोसे की जीत है, जिसे भारत की बेटियों ने वर्षों तक अपने अंदर संजोया था।
आज हर छोटी लड़की के दिल में एक सपना और बड़ा हुआ है “अगर वो कर सकती हैं, तो मैं भी कर सकती हूँ।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।