Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather Update: Cyclone Monta causes major change in weather, cold and fog affect Delhi-UP.
{"_id":"69084ae49e86fdc758089016","slug":"weather-update-cyclone-monta-causes-major-change-in-weather-cold-and-fog-affect-delhi-up-2025-11-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather Update: तूफान मोंथा से मौसम में बड़ा उलटफेर,दिल्ली-UP में ठंड और कोहरे का असर।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Update: तूफान मोंथा से मौसम में बड़ा उलटफेर,दिल्ली-UP में ठंड और कोहरे का असर।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Mon, 03 Nov 2025 11:55 AM IST
इस बार उत्तर भारत में ठंड की दस्तक देर से होगी। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुमान के मुताबिक देश में बारिश इस माह सामान्य (77-123 प्रतिशत) रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान ज्यादातर क्षेत्रों में सामान्य या सामान्य से कम रह सकता है। ला नीना और नकारात्मक आईओडी स्थितियों का प्रभाव सर्दी की शुरुआत और बारिश के पैटर्न पर दिखाई देगा, खासकर दक्षिण भारत और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में। आईएमडी के मुताबिक नवंबर में पूरे देश का सामान्य औसत 29.7 मिमी रहता है। दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत जिसमें तमिलनाडु, पुडुचेरी-कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश-यनम, रायलसीमा, केरल-माहे और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक शामिल हैं, में सामान्य बारिश की संभावना जताई गई है। इस क्षेत्र में अक्टूबर-दिसंबर के दौरान सक्रिय पूर्वोत्तर मानसून के तहत नवंबर में सामान्यतः 118.7 मिमी बारिश होती है। आईएमडी के अनुसार दक्षिण भारत उत्तर-पूर्वी राज्यों और मध्य भारत के बड़े हिस्सों में सामान्य से अधिक या सामान्य बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत तथा दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में बारिश सामान्य से कम रहने की आशंका है। वहीं पंजाब और हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
आईएमडी ने कहा है कि भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में ला नीना स्थितियां सक्रिय हैं और ये दिसंबर 2025 तक बनी रह सकती हैं। इसके प्रभाव से दक्षिण भारत में बारिश बनी रह सकती है, जबकि उत्तर भारत में सर्दी की शुरुआत देर से हो सकती है। इसके साथ ही हिंद महासागर में नकारात्मक इंडियन ओशियन डाइपोल (आईओडी) की स्थिति बनी हुई है, हालांकि आने वाले महीनों में इसके कमजोर होने की संभावना है। प्रशांत महासागर की ईएनएसओ (एल नीनो-ला नीना चक्र) और हिंद महासागर के समुद्री तापमान पैटर्न भारतीय जलवायु को गहराई से प्रभावित करते हैं। कुल मिलाकर, नवंबर 2025 में देश सामान्य बारिश और मध्यम तापमान उतार-चढ़ाव के साथ मौसम में बदलाव का महीना रहेगा। दक्षिण भारत में पूर्वोत्तर मानसून सक्रिय रहेगा, जबकि उत्तर भारत में ठंड की दस्तक थोड़ी देर से हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज सोमवार (3 नवंबर) की रात कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है, क्योंकि आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. मंगलवार को दिल्ली समेत एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलनी शुरू हो चुकी हैं. हालांकि इन तेज हवाओं के चलने के बावजूद दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण में कोई बहुत बड़ा बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है. मोंथा के बाद अब उत्तर प्रदेश में बारिश और हवा का सिलसिला थम गया है. हालांकि अब देर रात और सुबह के समय कोहरा होने पड़ने लगा है. 3 नवंबर के बाद अगले कुछ दिनों तक कोहरा होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में 8 नवंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है. राजधानी लखनऊ में बारिश के बाद बदले मौसम के चलते स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.
प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में आज मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान कहीं-कहीं पर मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. हालांकि इस अवधि में प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं है, ना ही तेज हवा चलने की कोई उम्मीद है. 5 और 6 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं. 7 और 8 नवंबर को प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद है मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि चक्रवात के बाद प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, हालांकि सुबह के समय धुंध और कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 6 से 8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे तापमान अब सामान्य के करीब पहुंच गया है. यूपी से सटे बिहार की बात करें तो 3 और 4 नवंबर को पूरे बिहार में आसमान साफ होने की संभावना है. 5 से 7 नवंबर के बीच बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनने की संभावना है. हालांकि यह सिस्टम कमजोर रहेगा, लेकिन इसके कारण फिर से हल्की और छिटपुट बारिश बिहार के कुछ इलाकों में देखने को मिल सकती है. हिमाचल प्रदेश में चार और पांच नवंबर को गरज के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।