{"_id":"63f1c2d9e9a7d549430b2ef3","slug":"record-broken-in-mahakaleshwar-on-mahashivaratri-more-than-1-5-million-visitors-visited-baba-mahakal-2023-02-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mahakaleshwar: महाशिवरात्रि पर टूटा रिकॉर्ड, 15 लाख से ज्यादा दर्शनार्थियों ने किए बाबा महाकाल के दर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahakaleshwar: महाशिवरात्रि पर टूटा रिकॉर्ड, 15 लाख से ज्यादा दर्शनार्थियों ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Sun, 19 Feb 2023 12:42 PM IST
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में नित्य नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। इस वर्ष महाशिवरात्रि पर रिकॉर्ड स्तर पर श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई है। नव वर्ष 2023 की शुरूआत हो या अन्य पर्व, शिव भक्त विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए उज्जैन की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे मध्यप्रदेश के पर्यटन उद्योग को भी नई ऊंचाइयां मिल रही हैं। मन्दिर प्रशासन के मुताबिक इस बार महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल के दर्शन के सारे रिकॉर्ड टूट गए। महाशिवरात्रि पर 15 लाख दर्शनार्थी मंदिर पहुंचे, दूसरे दिन भी बाबा के दर्शन करने आने वाले भक्तों का सिलसिला जारी है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद लगातार मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। महाशिवरात्रि पर उज्जैन में 10 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान था, लेकिन महाशिवरात्रि के एक दिन पहले यानी 17 फरवरी को ही लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर आए। शुक्रवार रात दो बजे से बाबा महाकाल के पट खुलने के बाद 44 घंटे तक सतत बाबा महाकाल के दर्शन जारी रहे, जिसमें अब तक कुल 15 लाख श्रद्धालु बाबा महाकाल के दिव्य दर्शनों का लाभ ले चुके हैं। महाशिवरात्रि खत्म होने तक बाबा महाकाल के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा इस बार कीर्तिमान स्थापित करेगा।
उज्जैन का कायाकल्प कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में विकास मॉडल की नई तस्वीर दुनिया के सामने पेश की है। देश दुनिया से उज्जैन की अच्छी कनेक्टिविटी ने श्री महाकालेश्वर मंदिर की राह आसान कर दी है। 11 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण किया था। जिसके बाद से ही उज्जैन नगरी में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड आमद हो रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।