{"_id":"6970ae0370e0f7dfa504da3c","slug":"couple-commits-suicide-jumping-shipra-river-tapobhoomi-chandesari-bridge-bike-found-parked-bridge-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3865619-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: नानाखेड़ा में प्रेमी युगल ने शिप्रा नदी में कूदकर की आत्महत्या, सोशल मीडिया स्टेटस से खुला मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: नानाखेड़ा में प्रेमी युगल ने शिप्रा नदी में कूदकर की आत्महत्या, सोशल मीडिया स्टेटस से खुला मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Thu, 22 Jan 2026 09:08 AM IST
विज्ञापन
सार
नानाखेड़ा क्षेत्र में देर रात बाइक से आए युवक-युवती ने शिप्रा नदी पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सुबह शव मिले। पुलिस ने बाइक नंबर से पहचान की। युवक अर्जुन और नाबालिग युवती चापाखेड़ी के निवासी थे। प्रेम प्रसंग की आशंका, जांच जारी। मामले में बयान लिए जा रहे हैं अभी।
मौके पर जमा हुए लोग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देर रात बाइक पर आए लड़का लड़की ने नानाखेड़ा क्षेत्र के तपोभूमि और चंदेसरी के बीच पुल से शिप्रा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह उनका शव पानी में मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को बाहर निकलवाया। मोटरसायकल के नंबर के आधार पर दोनों की पहचान खाचरौद के समीप चापाखेड़ी निवासी के रूप में हुई है।
Trending Videos
सुबह नानाखेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि तपोभूमि और चंदेसरी के बीच शिप्रा नदी के पुल के नीचे नदी में लड़का-लड़की की शव हैं। इस सूचना के बाद थानाप्रभारी नरेन्द्र यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। खबर लगने पर नागझिरी पुलिस भी पहुंच गई थी। दोनों शवों को पानी से बाहर निकलवाया गया। पुल पर उनकी बाइक भी खड़ी मिली है। पुलिस का कहना है कि संभवतः देर रात दोनों ने यहां पहुंचकर पुल से छलांग लगाई है। बाइक के नंबर के आधार पर उनकी पहचान सुबह हो गई। मृतक लड़का-लड़की खाचरौद के समीप ग्राम चापाखेड़ी के होने वाले के रूप में हुई है। मृतक का नाम अर्जुन निवासी चापाखेड़ी है तथा लड़की भी वहीं की रहने वाली है तथा वह नाबालिग है। उक्त बाइक मृत अर्जुन के बड़े भाई की है और कल दोपहर वह उससे बाइक लेकर निकला था और लड़की उसके साथ थी। गाड़ी में मच्छर मारने की दवा मार्टिन भी मिली है। पुलिस की सूचना के बाद चापाखेड़ी पुलिस और मृतकों के परिवार यहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार के लोगों के बयान लेने के बाद पूरे मामले में सही जानकारी लग पाएगी। अभी शवों को अस्पताल में रखवा दिए गए हैं।
मौत से पहले इंस्टाग्राम पर डाला स्टेटस
अर्जुन ने मौत से पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टेटस भी अपलोड किया था। इस स्टेटस में अर्जुन और डॉली दोनों ही शिप्रा नदी के ब्रिज पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। स्टेटस में स्क्रीन पर मिस यू और रोने वाला इमोजी लगाकर ‘रंग बेनूर था, जब तू करीब था… हमारी अधूरी कहानी…’ गाना जोड़ा गया था। जिस स्थान पर यह वीडियो बनाया गया, वहीं से दोनों के शव मिले है। मौके के हालात देखकर लगभग यह लग रहा है कि दोनों ने ही प्रेम-प्रसंग में विफल होने पर पहले चूहामार खाई इसके बाद नदी के पुल से छलांग लगा दी।
दोनों दो दिन से लापता थे
दोनों ही सोमवार शाम से चापाखेड़ा से लापता थे। खाचरौद एसडीओपी आकांक्षा बिछोटे के मुताबिक नाबालिग के परिजन थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे भी थे। सुबह जैसे ही दोनों के साथ हुई घटना की जानकारी लगी, तत्काल ही इनके परिजनों को सूचना दी गई और उन्हें साथ लाकर शिनाख्त कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौत से पहले इंस्टाग्राम पर डाला स्टेटस
अर्जुन ने मौत से पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टेटस भी अपलोड किया था। इस स्टेटस में अर्जुन और डॉली दोनों ही शिप्रा नदी के ब्रिज पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। स्टेटस में स्क्रीन पर मिस यू और रोने वाला इमोजी लगाकर ‘रंग बेनूर था, जब तू करीब था… हमारी अधूरी कहानी…’ गाना जोड़ा गया था। जिस स्थान पर यह वीडियो बनाया गया, वहीं से दोनों के शव मिले है। मौके के हालात देखकर लगभग यह लग रहा है कि दोनों ने ही प्रेम-प्रसंग में विफल होने पर पहले चूहामार खाई इसके बाद नदी के पुल से छलांग लगा दी।
दोनों दो दिन से लापता थे
दोनों ही सोमवार शाम से चापाखेड़ा से लापता थे। खाचरौद एसडीओपी आकांक्षा बिछोटे के मुताबिक नाबालिग के परिजन थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे भी थे। सुबह जैसे ही दोनों के साथ हुई घटना की जानकारी लगी, तत्काल ही इनके परिजनों को सूचना दी गई और उन्हें साथ लाकर शिनाख्त कराई गई।

कमेंट
कमेंट X