{"_id":"6971a9f667ef46443902cfcd","slug":"mp-news-in-damoh-villagers-celebrated-the-wedding-of-a-muslim-girl-with-great-fanfare-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: दमोह के निबौरा गांव में मिसाल बना भाईचारा, पूरे गांव ने पिता बनकर लाडली नजमा को किया विदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: दमोह के निबौरा गांव में मिसाल बना भाईचारा, पूरे गांव ने पिता बनकर लाडली नजमा को किया विदा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: दमोह ब्यूरो
Updated Thu, 22 Jan 2026 10:09 AM IST
विज्ञापन
सार
दमोह जिले के निबौरा गांव में आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम परिवार की बेटी नजमा खान की शादी पूरे गांव ने मिलकर कराई। एकमात्र मुस्लिम परिवार होने के बावजूद ग्रामीणों ने सहयोग कर विवाह धूमधाम से संपन्न कराया, जिससे सामाजिक सद्भाव और भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश हुई।
दमोह के निबौरा गांव में धूमधाम से कराई गई शादी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक के ग्राम निबौरा में बुधवार को एक मुस्लिम समाज के बेटी का विवाह पूरे गांव ने मिलकर धूमधाम से किया। इस परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी। वहीं गांव में एक मात्र मुस्लिम परिवार है। इसलिए ग्रामीण यहां आपस में घुल मिलकर रहते हैं। जब सभी को बेटी नजमा खान की शादी की जानकारी लगी तो सब ने मिलकर सहयोग कर धूमधाम से शादी की और बेटी को विदा किया।
निबौरा गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजेश यादव ने बताया नजमा का परिवार रामराज यादव के घर समीप रहता है। पिता गुड्डू खान मजदूरी करते हैं और मजदूरी के लिए बाहर जाते हैं। गांव में सबसे ज्यादा यादव समाज के लोग रहते हैं। केवल गुड्डू खान का अकेला मुस्लिम परिवार गांव में निवास करता है। इसलिए हम सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं। सभी त्योहार भी साथ ही मनाते हैं। नजमा की शादी तेजगढ़ के शाहिद खान से तय हुई और 21 जनवरी को बारात गांव आनी थी। इसके पहले हम सभी लोगों ने शादी की तैयारियों को पूरा किया और रामराज यादव के घर से शादी करने का तय हुआ। बुधवार दोपहर तेजगढ़ गांव से बारात आई। मधु यादव, राजेश यादव के अलावा अन्य सभी लोगों ने बारात का स्वागत किया। उसके बाद सभी रीति रिवाज के साथ नजमा का विवाह संपन्न हुआ।
ये भी पढ़ें- विजयवर्गीय इस बार नहीं जाएंगे गणतंत्र दिवस पर धार, पारिवारिक सदस्य के निधन के बाद दस दिन छुट्टी पर
रामराज यादव ने अपनी बेटी की तरह ही नजमा को विदा किया और पूरा गांव इस विवाह सामारोह में शामिल हुआ। लड़के पक्ष की ओर से शादी में शामिल हुए तेजगढ़ के पूर्व सरपंच फरमान खान ने कहा इस प्रकार का आपसी भाई चारा समाज के लिए एक मजबूत संदेश है। यही हमारी पहचान हैं जहां इंसानियत सबसे ऊपर है। सरपंच प्रतिनिधि राजेश यादव ने कहा हर समाज के व्यक्ति को इसी तरह भाईचारे के साथ रहना चाहिए।
Trending Videos
निबौरा गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजेश यादव ने बताया नजमा का परिवार रामराज यादव के घर समीप रहता है। पिता गुड्डू खान मजदूरी करते हैं और मजदूरी के लिए बाहर जाते हैं। गांव में सबसे ज्यादा यादव समाज के लोग रहते हैं। केवल गुड्डू खान का अकेला मुस्लिम परिवार गांव में निवास करता है। इसलिए हम सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं। सभी त्योहार भी साथ ही मनाते हैं। नजमा की शादी तेजगढ़ के शाहिद खान से तय हुई और 21 जनवरी को बारात गांव आनी थी। इसके पहले हम सभी लोगों ने शादी की तैयारियों को पूरा किया और रामराज यादव के घर से शादी करने का तय हुआ। बुधवार दोपहर तेजगढ़ गांव से बारात आई। मधु यादव, राजेश यादव के अलावा अन्य सभी लोगों ने बारात का स्वागत किया। उसके बाद सभी रीति रिवाज के साथ नजमा का विवाह संपन्न हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- विजयवर्गीय इस बार नहीं जाएंगे गणतंत्र दिवस पर धार, पारिवारिक सदस्य के निधन के बाद दस दिन छुट्टी पर
रामराज यादव ने अपनी बेटी की तरह ही नजमा को विदा किया और पूरा गांव इस विवाह सामारोह में शामिल हुआ। लड़के पक्ष की ओर से शादी में शामिल हुए तेजगढ़ के पूर्व सरपंच फरमान खान ने कहा इस प्रकार का आपसी भाई चारा समाज के लिए एक मजबूत संदेश है। यही हमारी पहचान हैं जहां इंसानियत सबसे ऊपर है। सरपंच प्रतिनिधि राजेश यादव ने कहा हर समाज के व्यक्ति को इसी तरह भाईचारे के साथ रहना चाहिए।

कमेंट
कमेंट X