Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
deal worth lakhs was underway when STF arrived nabbed interstate gang smack worth Rs 41 lakh.
{"_id":"6970eb35b08b7b307a035fa2","slug":"deal-worth-lakhs-was-underway-when-stf-arrived-nabbed-interstate-gang-smack-worth-rs-41-lakh-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3867407-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: चल रही थी लाखो की डील और पहुंच गई STF, 41 लाख की स्मैक के साथ धराया अंतरराज्यीय गिरोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: चल रही थी लाखो की डील और पहुंच गई STF, 41 लाख की स्मैक के साथ धराया अंतरराज्यीय गिरोह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Wed, 21 Jan 2026 10:43 PM IST
नशे के सौदागरों के खिलाफ स्ट्राइक करते हुए एसटीएफ उज्जैन ने एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से करीब 41 लाख की स्मैक बरामद की गई है।
एसटीएफ प्रभारी डीएसपी योगेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर आगर रोड स्थित लवखेड़ी हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी की गई थी। यहां सफेद रंग की क्रेटा कार में सवार रतलाम के आलोट निवासी जयदीप सिंह परिहार और जबलपुर के अभिषेक सोनकर व अजय प्रजापति के बीच स्मैक की बड़ी डील चल रही थी। टीम ने दबिश देकर तीनों को रंगे हाथों धरदबोचा। तलाशी के दौरान इनके पास से 410 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 41 लाख रुपये है। तस्करों के पास से नशे की खेप के अलावा दो लाख रुपये नगद, दो महंगे आईफोन सहित कुल 5 मोबाइल और तस्करी में इस्तेमाल हो रही 18 लाख रुपये की क्रेटा कार भी जब्त की गई है। एसपी नवीन चौधरी के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में एसटीएफ इंदौर का भी सहयोग रहा। इस बड़ी सफलता में एसटीएफ टीम के देवेन्द्र सिंह कुशवाह, बजरंग कुमार, सुनील कुमार और राजपाल सिंह सहित अन्य सदस्यों की विशेष भूमिका रही।
महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्यप्रदेश में दर्ज है अपराध
डीएसपी योगेन्द्र सिंह यादव ने जानकारी दी कि पकड़े गए आरोपियों में अभिषेक सोनकर का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिस पर महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्यप्रदेश के कई जिलों में धोखाधड़ी और तस्करी के गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं जयदीप सिंह भी पूर्व में नशे के कारोबार में लिप्त पाया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए तस्करों से अब गहन पूछताछ की जा रही है ताकि नशे के इस पूरे नेटवर्क और मुख्य सप्लायर तक पहुंचा जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।