झुंझुनूं के गुढ़ा बावनी की ढाणी में 19 वर्षीय युवती की हत्या के बाद पूरे इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया। रविवार रात हुई इस वारदात ने न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव को झकझोर दिया। सोमवार सुबह खेत में शव मिलने के बाद परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर गुढ़ा सीएचसी में धरना शुरू कर दिया। इसी दौरान समझाइश के लिए पहुंचे पूर्व सरपंच के साथ युवाओं ने मारपीट कर दी। पुलिस ने हालात को संभालते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
खेत में मिला युवती का शव
कानिका की ढाणी निवासी ओमप्रकाश मेघवाल की पुत्री टीना रविवार रात अचानक घर से लापता हो गई थी। सोमवार सुबह परिजनों ने तलाश की तो घर से करीब 150 मीटर दूर पड़ोसी के खेत में उसका शव मिला। गले में चुन्नी कसी हुई थी और मुंह में घास ठूंसी गई थी। पुलिस और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और शव को सीएचसी मोर्चरी में रखवाया गया।
दोस्ती से उपजा विवाद, हत्या में बदला
पुलिस जांच में सामने आया कि खरबासों की ढाणी निवासी बंटी मेघवाल लंबे समय से टीना के संपर्क में था और दोनों की शादी की चर्चाएं भी हो चुकी थीं। लेकिन हाल ही में युवती किसी और युवक से बातचीत करने लगी थी। इसी बात से नाराज होकर बंटी ने रविवार रात उसे फोन कर बुलाया और खेत में गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।
धरने से बिगड़ा माहौल
हत्या से गुस्साए परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और गुढ़ा सीएचसी में धरना शुरू कर दिया। वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस बीच पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी मौके पर पहुंचे और न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: ‘सरकारें आएंगी... जाएंगी’, धर्मांतरण विरोधी बिल पर बोले रविंद्र भाटी; गीता के श्लोक से क्या संदेश?
धरने के दौरान टोडी गांव के पूर्व सरपंच ख्यालीराम समझाइश के लिए पहुंचे, लेकिन उनकी बातों से नाराज युवाओं ने उनके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति पर काबू पाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से तनाव और बढ़ गया।
परिवार का दुख और पुलिस की कार्रवाई
मृतका का भाई पवन कुमार ने गुढ़ा गौड़जी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रारंभ में अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज हुआ, लेकिन जांच में बंटी मेघवाल की संलिप्तता साबित हो गई। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहराई से जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Unique Temple: जोधपुर में होती है रावण की पूजा, मंडोर को श्रद्धालु मानते हैं मंदोदरी का मायका
टीना नौ भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उसने 12वीं तक पढ़ाई की थी और बीते चार साल से घर पर ही रह रही थी। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण सीएचसी के बाहर जमा हो गए। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया और शांति बनाए रखने की अपील की।