5 मई, 1916 इस तारीख को भी बाकी हर दिन की तरह देश में कई बच्चों ने जन्म लिया। लेकिन पंजाब राज्य के फरीदकोट जिले के गांव संधवान में जन्मा एक बच्चा बाकी सबसे अलग था। शायद वक्त खुद उस बच्चे के इंतजार में था क्योंकि उसे आने वाले वक्त में देश का प्रथम नागरिक जो बनना था। फिर 25 जुलाई, 1982 को उन्हें देश का सांतवां राष्ट्रपति चुना गया, नाम है ज्ञानी जैल सिंह।
Next Article