लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
भारतीय क्रांति की त्रिमूर्ति को अगर याद करें तो उसमें भगत सिंह और सुखदेव के साथ नाम आता है राजगुरु का। आज 24 अगस्त को क्रांतिकारी राजगुरु का जन्मदिन है। साल 1908 को महाराष्ट्र के पुणे के खेड़ा गांव में राजगुरु का जन्म हुआ। राजगुरु के निडर स्वभाव और हंसमुख चरित्र का ही असर था कि भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद इनसे बेहद प्रभावित हुए और राजगुरु को अपने साथ अहम योजनाओं में शामिल किया। आपको बताते हैं इसी अमर शहीद से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें अमर उजाला टीवी स्पेशल में।
Followed