जब भी हमें कोई एप डाउनलोड करना होता है हम तुरंत गूगल के प्ले स्टोर में जाते हैं और उसे डाउनलोड कर देते हैं, पर हम एक खबर आपको बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप बिल्कुल हैरान रह जाएंगे। गूगल के प्ले स्टोर पर तमाम एप्स के बीच एक एप मौजूद है जिसका नाम है अच्छी बातें। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद यह एप एजुकेशनल कैटेगरी का एप है लेकिन इसमें बातें हैं आतंकी। आइए आपको विस्तार से बताते हैं दरअसल गूगल प्ले पर आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़ा एक मोबाइल एप मौजूद है और उसे एजुकेशनल कैटेगरी में रखा गया है। जैश ए मोहम्मद ने इस एप का नाम अच्छी बातें रखा है लेकिन उसका कंटेंट आतंकी है।
एप का सर्वर जर्मनी का है जिसका ट्रैक रिकॉर्ड पहले से ही आतंकियों और साइबर आतंकियों से जुड़ा रहा है। दिसंबर 2020 से यह एप प्ले स्टोर पर मौजूद है और अब तक 5000 से ज्यादा बार इसे डाउनलोड भी किया जा चुका है। इस अच्छी बातें एप पर मसूद अजहर के 2014 से लेकर 2019 तक के जहरीले और आतंक को बढ़ावा देने वाले भाषण मौजूद है। कुछ इस्लामिक धर्म गुरुओं के संदेश भी इस एप में मौजूद है।
Next Article
Followed