कई कंपनियों में सैलरी की बहुत दिक्कत होती है। सैलरी समय पर नहीं आती कुछ कंपनियां पीएफ नहीं काटतीं। जबकि कानून के मुताबिक एक तय टाइम लिमिट में सैलरी से लेकर पीएफ देना तक जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर आप संबंधित कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।
Next Article