Bluetooth: क्या आप भी अनजाने में एप्स को दे रहे हैं अपनी लोकेशन? ब्लूटूथ हमेशा ऑन रखते हैं तो जान लें ये बात
अक्सर लोग मानते हैं कि फोन का ब्लूटूथ हमेशा ऑन रखने से बैटरी जल्दी खत्म हो जाएगी, लेकिन आधुनिक स्मार्टफोन्स में यह असर बहुत कम होता है। आजकल ब्लूटूथ आइडल मोड में बेहद कम पावर इस्तेमाल करता है और फोन की परफॉरमेंस पर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता। इसके फायदे यह हैं कि ईयरबड्स, स्मार्टवॉच या कार सिस्टम जैसे डिवाइस तुरंत कनेक्ट हो जाते हैं और बार-बार पेयरिंग की जरूरत नहीं पड़ती।
विस्तार
अक्सर हम सोचते हैं कि फोन का ब्लूटूथ हमेशा ऑन रखने से बैटरी खत्म हो जाएगी लेकिन सच्चाई कुछ और है। आधुनिक स्मार्टफोन्स में ब्लूटूथ को ऑन रखने से बैटरी या परफॉरमेंस पर ज्यादा असर नहीं पड़ता लेकिन प्राइवेसी एक ऐसा मुद्दा है जिस पर ज्यादातर यूजर्स ध्यान नहीं देते। इस लेख में हम विस्तार से बताएंगे कि ब्लूटूथ ऑन रखने के फायदे और नुकसान क्या हैं।
1. बैटरी की खपत बहुत कम होती है
आजकल के डिवाइसेज में 'मॉडर्न ब्लूटूथ' का इस्तेमाल होता है। जब इसका उपयोग नहीं हो रहा होता, तो यह 'आइडल' मोड में रहता है और बहुत ही कम पावर इस्तेमाल करता है। इसलिए इसे ऑन छोड़ देने से आपकी बैटरी पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता।
2. डिवाइस हमेशा तैयार रहते हैं
ब्लूटूथ ऑन रखने का सबसे बड़ा फायदा सुविधा है। आपका फोन आपके ईयरबड्स, स्मार्टवॉच, या कार के सिस्टम से अपने आप कनेक्ट हो जाता है। आपको बार-बार सेटिंग्स में जाकर 'पेयर' करने की जरूरत नहीं पड़ती।
3. बैकग्राउंड स्कैनिंग और लोकेशन
यही वह जगह है जहां आपको सतर्क रहने की जरूरत है:
स्कैनिंग: आपका फोन लगातार आस-पास के डिवाइसेज को स्कैन करता रहता है ताकि कनेक्शन बना रहे।
लोकेशन ट्रैकिंग: ब्लूटूथ बीकन और आस-पास के डिवाइसेज का उपयोग करके एप्स आपकी इंडोर लोकेशन (घर या ऑफिस के अंदर की स्थिति) का पता लगा सकते हैं, भले ही आपका GPS बंद हो।
4. असली खतरा: एप परमिशन
ब्लूटूथ के ऑन होने से उतना खतरा नहीं है, जितना इस बात से है कि आपने किन एप्स को ब्लूटूथ एक्सेस करने की अनुमति दी है। कई बार हम बिना देखे एप्स को परमिशन दे देते हैं और वे हमारे डाटा या लोकेशन को ट्रैक करने के लिए ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते हैं।
5. सुरक्षा और परफॉरमेंस
फोन धीमा नहीं होता: बैकग्राउंड में ब्लूटूथ चलने से आपके फोन की स्पीड या एप परफॉरमेंस पर कोई असर नहीं पड़ता।
सुरक्षा जोखिम: हालांकि यह दुर्लभ है लेकिन अगर आपके फोन का सॉफ्टवेयर बहुत पुराना है तो हैकर्स ब्लूटूथ के जरिए आपके डिवाइस से कनेक्ट करने की कोशिश कर सकते हैं।
स्मार्ट टिप
ज्यादातर यूजर्स के लिए ब्लूटूथ हमेशा ऑन रखना बिलकुल ठीक है। लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए ये दो काम जरूर करें:
1. समय-समय पर चेक करें कि कौन से एप्स ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर रहे हैं और गैर-जरूरी परमिशन हटा दें।
2. अगर आप किसी बहुत भीड़-भाड़ वाली सार्वजनिक जगह पर हैं और आपको ब्लूटूथ की जरूरत नहीं है, तो सुरक्षा के लिहाज से उसे बंद करना एक बेहतर विकल्प है।