सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Tips ›   How to Find Lost AirPods Using Apple’s Find My App: Step-by-Step Guide

AirPods: क्या आपके एयरपॉड्स खो गए हैं? जानिए क्या है उन्हें ढूंढने का सबसे आसान तरीका?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Sat, 27 Dec 2025 05:29 PM IST
सार

अगर आपके एपल के एयरपॉड्स खो गए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। एपल का फाइंड माई फीचर खोए हुए एयरपॉड्स, किसी एक ईयरबड या चार्जिंग केस को ढूंढने में काफी मददगार है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आखिरी लोकेशन देख सकते हैं, साउंड प्ले कर सकते हैं।

विज्ञापन
How to Find Lost AirPods Using Apple’s Find My App: Step-by-Step Guide
एयरपॉड्स (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : APPLE
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगर आपके पास एपल के एयरपॉड्स हैं, तो इनका खो जाना बहुत आम बात है। ये आकार में छोटे होते हैं, जिससे ये कहीं भी कभी भी गुम हो जाते हैं। एपल का 'फाइंड माई' सिस्टम खोए हुए एयरपॉड्स को ट्रैक करना बहुत आसान बनाता है। चाहे आपने पूरा केस कहीं गिरा दिया हो या कोई एक ईयरबड नहीं मिल रहा हो। सही सेटिंग्स ऑन होने पर, आपका आईफोन आपको वह आखिरी जगह दिखा सकता है जहां वे कनेक्ट हुए थे। इसके अलावा, आप उन्हें ढूंढने के लिए साउंड प्ले कर सकते हैं या स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों की मदद ले सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप फाइंड माई का उपयोग करके अपने खोए हुए एयरपॉड्स, या केवल बाएं/दाएं ईयरबड को कैसे ढूंढ सकते हैं।

Trending Videos

फाइंड माई का उपयोग करके एयरपॉड्स कैसे खोजें?

अगर आपके एयरपॉड्स आपके एपल आईडी से जुड़े किसी एपल डिवाइस के साथ पेयर हैं, तो वे अपने आप फाइंड माई एप में दिखाई देते हैं। आपको इसे मैन्युअल रूप से इनेबल करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन सिस्टम को लोकेशन रिफ्रेश करने के लिए रेगुलर उपयोग के दौरान आपके फोन का ब्लूटूथ ऑन होना चाहिए। अपने आईफोन, आईपैड या मैक पर फाइंड माई एप खोलें और डिवाइसेज टैब पर जाएं। लिस्ट में आपके एयरपॉड्स दिखाई देने चाहिए। अगर वे ऑनलाइन हैं या हाल ही में आपके डिवाइस से कनेक्ट हुए थे तो एप मैप पर उनकी करेंट लोकेशन दिखाएगा। अगर वे ऑफलाइन हैं तो एप वह आखिरी जगह दिखाएगा जहां उन्हें डिटेक्ट किया गया था। इससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि खोज कहां शुरू करनी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

साउंड प्ले करके जान सकते हैं लोकेशन 

अगर फाइंड माई बता रहा है कि एयरपॉड्स आस-पास ही हैं लेकिन आपको दिखाई नहीं दे रहे, तो आप उनसे आवाज निकलवा सकते हैं। डिवाइस मेनू में प्ले साउंड पर टैप करें। ईयरबड्स एक तेज होती हुई आवाज करेंगे। यह फीचर तब बहुत काम आता है जब एयरपॉड्स कंबल के नीचे, बैग के अंदर या फर्नीचर के पीछे छिपे हों। साउंड प्ले करने के लिए एयरपॉड्स में बैटरी होनी चाहिए। चार्जिंग केस खुद तब तक आवाज नहीं कर सकता जब तक कि आपके पास एयरपॉड्स 4 (ANC), एयरपॉड्स प्रो 2, या एयरपॉड्स प्रो 3 जैसे मॉडल न हों जो इस फीचर को सपोर्ट करते हैं।

प्रिसिजन फाइंडिंग से जान सकेंगे सटीक लोकेशन

एयरपॉड्स प्रो (2nd और 3rd जेन) जैसे मॉडल मैगसेफ चार्जिंग केस के साथ आते हैं जो प्रिसिजन फाइंडिंग को सपोर्ट करते हैं। यह फीचर आपके आईफोन के U1 चिप का उपयोग करके आपको दिशा, दूरी और हैप्टिक फीडबैक देता है। फाइंड माई एप में फाइंड नियरबाई बटन पर टैप करें। स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और अपने फोन को धीरे-धीरे घुमाएं। जब आप सही दिशा में चल रहे होंगे तो आईफोन आपको बता देगा।

एक ईयरबड (बाएं या दाएं) को कैसे ढूंढें?

अक्सर ऐसा होता है कि दोनों ईयरबड्स अलग हो जाते हैं और केवल बायां या दायां ईयरबड खो जाता है। फाइंड माई एप में आप हर ईयरबड को अलग-अलग ट्रैक कर सकते हैं। फाइंड माई एप में अपने एयरपॉड्स को चुनें। उस ईयरबड (बाएं या दाएं) को चुनें जो गायब है। मैप उसकी लोकेशन दिखाने के लिए अपडेट हो जाएगा। अगर वह ईयरबड पास में है तो आप उसे ढूंढने के लिए प्ले साउंड का उपयोग कर सकते हैं। अगर वह ऑफलाइन दिख रहा है, तो उसकी आखिरी लोकेशन देखकर आप अपने कदम पीछे ले जा सकते हैं। जैसे ही आप ब्लूटूथ रेंज में आएंगे, वह फिर से कनेक्ट हो सकता है।

खोए हुए एयरपॉड्स केस को कैसे ढूंढें?

बिना ईयरबड्स के केवल केस को ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि केवल नए मॉडलों में ही साउंड प्लेबैक या प्रिसिजन फाइंडिंग का सपोर्ट होता है। अगर आपका केस फाइंड माई को सपोर्ट करता है तो आप ईयरबड्स की तरह ही उसे भी ढूंढ सकते हैं। अगर सपोर्ट नहीं करता है, तो एप केवल वह आखिरी जगह दिखाएगा जहां केस कनेक्ट हुआ था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed