सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Tips ›   New USSD Scam Alert: Cybercriminals Using Call Forwarding Codes to Steal OTPs and Money

USSD Scam Alert: सावधान! डिलीवरी एजेंट बनकर हो रही है ठगी, एक कोड डायल करते ही खाली हो सकता है अकाउंट

टेक डेस्क , अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 14 Jan 2026 04:07 PM IST
विज्ञापन
सार

नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (I4C) ने एक नए और बेहद खतरनाक साइबर फ्रॉड को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसमें ठग USSD कोड का इस्तेमाल कर लोगों के फोन पर कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव करवा रहे हैं।

New USSD Scam Alert: Cybercriminals Using Call Forwarding Codes to Steal OTPs and Money
USSD कोड स्कैम अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (I4C) ने एक नए और खतरनाक साइबर फ्रॉड को लेकर चेतावनी जारी की है। आजकल साइबर अपराधी USSD कोड (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का इस्तेमाल कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इस स्कैम में ठग 'डिलीवरी एजेंट' बनकर कॉल करते हैं और आपके फोन पर कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट करवा देते हैं।

Trending Videos

क्या है USSD कोड?

USSD एक विशेष तकनीक है जिसमें * (स्टार) और # (हैश) के साथ कुछ नंबरों का इस्तेमाल किया जाता है। इसका प्रयोग आमतौर पर बिना इंटरनेट के बैलेंस चेक करने या मोबाइल सर्विस को मैनेज करने के लिए होता है। ठग अब इसी तकनीक का गलत फायदा उठा रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

बेहद शातिर है ठगी का तरीका 

साइबर अपराधी बेहद शातिर तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। यह प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होती है।

फर्जी कॉल: ठग आपको कॉल करते हैं और खुद को किसी कूरियर कंपनी या डिलीवरी एजेंट बताते हैं। वे कहते हैं कि आपका कोई पार्सल आया है, और डिलीवरी कंफर्म करने या रिशेड्यूल (समय बदलने) के लिए आपको एक प्रक्रिया पूरी करनी होगी।


कोड डायल करवाना: बातों में फंसाकर वे आपको एक कोड डायल करने के लिए कहते हैं जो *21* या *401* से शुरू होता है, जिसके बाद ठग का मोबाइल नंबर होता है।

कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव: जैसे ही आप यह कोड डायल करते हैं, आपके फोन की सारी कॉल्स ठग के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाती हैं।

बैंक और सोशल मीडिया हैक: कॉल फॉरवर्ड होने के बाद, आपके बैंक खाते से जुड़े ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) और वाट्सएप या टेलीग्राम के वेरिफिकेशन कोड सीधे ठग के पास जाने लगते हैं। इससे वे आसानी से आपके बैंक खाते से पैसे उड़ा लेते हैं या आपका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लेते हैं।

बचाव के उपाय 

इस धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का विशेष ध्यान रखें:

संदेहजनक कोड डायल न करें: अगर कोई अनजान व्यक्ति या कथित डिलीवरी बॉय आपको *21*, *61*, या *67* से शुरू होने वाला कोई भी कोड डायल करने को कहे, तो ऐसा बिल्कुल न करें।

कॉल फॉरवर्डिंग चेक करें और बंद करें: अगर आपको शक है कि आपकी कॉल फॉरवर्ड हो रही है, तो तुरंत अपने फोन से ##002# डायल करें। यह कोड आपके फोन पर एक्टिव सभी प्रकार की कॉल फॉरवर्डिंग को तुरंत निष्क्रिय (डीएक्टिवेट) कर देगा।

लिंक पर क्लिक न करें: एसएमएस, वाट्सएप या ईमेल पर आए किसी भी अनजान कूरियर लिंक पर क्लिक न करें।

वेरिफिकेशन: डिलीवरी की स्थिति जानने के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट या कस्टमर केयर का ही उपयोग करें।

शिकायत दर्ज करें: अगर आपके साथ ऐसी कोई घटना होती है, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें ताकि वे भी इस नए स्कैम से बच सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed