सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Tips ›   iOS 26 Call Screening: How iPhone’s New Feature Can Permanently Stop Spam Calls

iPhone Call Screening: क्या आप स्पैम कॉल्स से परेशान हैं? आईफोन्स के इस नए फीचर से हमेशा के लिए पाएं छुटकारा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Sat, 10 Jan 2026 02:15 PM IST
विज्ञापन
सार

स्पैम कॉल्स से परेशान आईफोन यूजर्स के लिए iOS 26 एक बड़ी राहत लेकर आया है। नए कॉल स्क्रीनिंग फीचर की मदद से अब अनजान नंबरों से आने वाली फालतू कॉल्स को फोन तक पहुंचने से पहले ही रोका जा सकता है। 

iOS 26 Call Screening: How iPhone’s New Feature Can Permanently Stop Spam Calls
स्पैम कॉल्स (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्पैम कॉल्स बहुत ही परेशान करने वाली होती हैं। अक्सर हम इमरजेंसी के लिए अपने फोन का रिंगर ऑन रखते हैं लेकिन इन कॉल्स के चक्कर में कई बार जरूरी कॉल्स भी छूट जाती हैं। यह तब और भी परेशान करने वाला लगता है जब आप किसी जरूरी कॉल का इंतजार कर रहे हों। लेकिन अब iOS 26 के नए 'कॉल स्क्रीनिंग' फीचर की मदद से आप स्पैम कॉल्स को अलविदा कह सकते हैं। यह फीचर किसी सुरक्षा कवच की तरह काम करता है और फालतू कॉल्स को आप तक पहुंचने से रोकता है।

Trending Videos


सबसे अच्छी बात यह है कि कॉल स्क्रीनिंग के लिए 'एपल इंटेलिजेंस' की जरूरत  नहीं है। यानी कोई भी आईफोन्स जो iOS 26 को सपोर्ट करता है, उसमें यह फीचर काम करेगा। लेकिन इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे इनेबल करना होगा। हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने आईफोन्स पर कॉल स्क्रीनिंग कैसे चालू कर सकते हैं और इसके अलग-अलग विकल्प क्या हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

आईफोन्स पर कॉल स्क्रीनिंग कैसे ऑन करें?

इसे सेट करना बहुत आसान है। बस इन स्टेप्स को फॉलो करें। सबसे पहले अपने आईफोन्स की सेटिंग्स में जाएं। यहां मेनू में नीचे की तरफ एप्स पर टैप करें। अब फोन पर टैप करें। यहां स्क्रीन अननोन कॉलर्स सेक्शन के तहत, आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे- नेवर, आस्क रीजन फॉर कॉलिंग और साइलेंस। आइए जानते हैं कि इनमें से कौन सा विकल्प आपके लिए सबसे सही है।

आपको कौन सा कॉल स्क्रीनिंग विकल्प चुनना चाहिए?

1. नेवर (कभी नहीं): यह डिफॉल्ट विकल्प है। अगर आप इसे चुनते हैं तो बिना सेव किए गए नंबरों से आने वाली कॉल्स सामान्य रूप से आपके फोन पर बजेंगी। ये मिस्ड कॉल्स आपकी 'रिसेंट' लिस्ट में भी दिखाई देंगी, बिल्कुल वैसे ही जैसे पहले होता था।


2. आस्क रीजन फॉर कॉलिंग (कॉल करने का कारण पूछें): सबसे बेहतरीन विकल्प अगर आप इस विकल्प को चुनते हैं। तो जब कोई अनजान नंबर आपको कॉल करेगा तो आपका आईफोन्स बिना घंटी बजाए उस कॉलर से पूछेगा कि वह क्यों कॉल कर रहा है। कॉलर कुछ सवालों का जवाब देगा और आपका आईफोन्स आपको उन जवाबों का एक लिखित रूप दिखाएगा। इसे पढ़कर आप तय कर सकते हैं कि आपको कॉल उठानी है या नहीं।

3. साइलेंस (शांत रखें): यह सबसे सख्त विकल्प है। अगर आप इसे चुनते हैं तो किसी भी अनजान नंबर से आने वाली कॉल को सीधे वॉयसमेल पर भेज दिया जाएगा और आपका फोन बिल्कुल भी नहीं बजेगा। इसमें आपसे कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed