WhatsApp Privacy: कहीं आपका वॉट्सएप कोई और तो नहीं पढ़ रहा? जानिए इसे सुरक्षित रखने के 8 तरीके
वाट्सएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप है, लेकिन बढ़ते साइबर खतरों के बीच सिर्फ एन्क्रिप्शन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। इस लेख में बताएंगे 8 ऐसे जरूरी सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स जो आपके अकाउंट को सुरक्षित रखेंगे।
विस्तार
मेटा का 'एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड' मैसेजिंग एप, वॉट्सएप आज अरबों लोगों की पसंद है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी प्राइवेसी को और भी मजबूत बनाने के लिए इसमें कई शानदार सेटिंग्स मौजूद हैं? हम बताएंगे कि आप कैसे अपने अकाउंट को पूरी तरह सुरक्षित रख सकते हैं। दुनिया भर में वॉट्सएप के 3 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं और यही लोकप्रियता इसे हैकर्स का निशाना भी बनाती है। हाल ही में 'GhostPairing' जैसे नए खतरे सामने आए हैं, जहां यूजर्स को झांसा देकर उनके अकाउंट को किसी अन्य ब्राउजर से लिंक कर लिया जाता है। वहीं, डाटा लीक की घटनाओं ने भी फोन नंबर और प्रोफाइल फोटो की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। हालांकि वॉट्सएप 'एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन' से सुरक्षित है। आसान भाषा में कहें तो इसका मतलब है कि आपके मैसेज केवल आप और जिसे आप भेज रहे हैं वही पढ़ सकते हैं। इसके बावजूद भी अपनी सुरक्षा की कमान अपने हाथ में रखना जरूरी है। हम आपको वाट्सएप के 8 बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स बताएंगे जो आपके बहुत काम आने वाले हैं।
1. प्राइवेसी चेकअप
शुरुआत करने के लिए सेटिंग्स > प्राइवेसी में जाकर 'प्राइवेसी चेकअप' फीचर का इस्तेमाल करें। इससे आप कंट्रोल कर सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल फोटो, अबाउट जानकारी और स्टेटस कौन देख सकता है। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए अपने लास्ट सीन/ऑनलाइन स्टेटस को 'Nobody' पर सेट कर दें। यहां से आप अनजान कॉलर्स को साइलेंट भी कर सकते हैं।
2. गायब होने वाले मैसेज (डिसअपीयरिंग मैसेज)
यदि आपका फोन किसी गलत हाथ में लग जाए या स्पाइवेयर का शिकार हो जाए तो आपकी चैट पढ़ी जा सकती है। इससे बचने के लिए 'डिसअपीयरिंग मैसेज' ऑन करें। इसमें आप मैसेज को 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिनों के बाद ऑटोमैटिक डिलीट होने के लिए सेट कर सकते हैं। इसे डिफॉल्ट बनाने के लिए सेटिंग्स > प्राइवेसी > डिफॉल्ट मैसेज टाइमर पर जाएं।
3. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और सिक्योरिटी पिन
अपने अकाउंट को सिम-स्वैपिंग या अन्य खतरों से बचाने के लिए 'टू-स्टेप वेरिफिकेशन' (2FA) चालू करें। इसके लिए सेटिंग्स > अकाउंट > टू-स्टेप वेरिफिकेशन > टर्न ऑन पर जाएं। अब 6 अंकों का एक सुरक्षित पिन बनाएं। अब जब भी आप किसी नए फोन में अपना वॉट्सएप लॉगिन करेंगे, तो यही पिन डालना होगा।
4. एप लॉक और चैट लॉक
अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपका फोन लेकर आपकी चैट पढ़ ले, तो 'एप लॉक' इनेबल करें। एप लॉक करने के लिए सेटिंग्स > प्राइवेसी > एप लॉक में जाकर फेस आईडी या फिंगरप्रिंट लॉक लगाएं। चैट लॉक करने के लिए किसी खास चैट को लॉक करने के लिए उस व्यक्ति की प्रोफाइल पर टैप करें और नीचे जाकर 'लॉक चैट' चुनें। यह चैट एक अलग फोल्डर में सुरक्षित हो जाएगी।
5. एडवांस्ड सुरक्षा सेटिंग्स (एडवांस्ड सिक्योरिटी सेटिंग्स)
वॉट्सएप में कुछ ऐसी सेटिंग्स हैं जो डिफॉल्ट रूप से बंद रहती हैं, लेकिन सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं। इन्हें सेटिंग्स > प्राइवेसी > एडवांस्ड में जाकर ऑन करें। ब्लॉक अननोन मैसेजेस स्कैमर्स की तरफ से आने वाले बल्क मैसेज को रोकता है। प्रोटेक्ट आईपी एडरेस इन कॉल्स से कॉल के दौरान आपका आईपी एड्रेस छिप जाता है, जिससे आपकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल होता है। डिसेबल लिंक प्रिव्यू फीचर लिंक के प्रीव्यू को रोक देता है, जिससे आपका आईपी एड्रेस सुरक्षित रहता है।
6. एडवांस्ड चैट प्राइवेसी
यह नया फीचर आपकी चैट को एप से बाहर ले जाने (जैसे चैट एक्सपोर्ट करना), मीडिया ऑटो-डाउनलोड होने और आपके मैसेज का एआई फीचर्स के लिए इस्तेमाल होने से रोकता है। किसी भी चैट के नाम पर टैप करें और एडवांस्ड चैट प्राइवेसी को ऑन कर दें। ग्रुप एडमिन्स इसे ग्रुप सेटिंग्स में जाकर मैनेज कर सकते हैं।
7. रीड रिसीट्स बंद करें (डिसेबल रीड रिसीट्स)
अगर आप नहीं चाहते कि किसी को पता चले कि आपने उनका मैसेज पढ़ लिया है (ब्लू टिक), तो इसे बंद कर दें। इसके लिए सेटिंग्स > प्राइवेसी > रीड रिसीट्स को ऑफ कर दें। ध्यान दें कि इसे बंद करने पर आप भी दूसरों के ब्लू टिक नहीं देख पाएंगे।
8. मीडिया ऑटो-डाउनलोड बंद करें
वॉट्सएप आने वाले फोटो और वीडियो को खुद-ब-खुद गैलरी में सेव कर देता है। इसे रोकने के लिए सेटिंग्स > चैट्स में जाकर 'सेव टू फोटोज' (या मीडिया विजिबिलिटी) को बंद कर दें। इसके अलावा, संवेदनशील मीडिया भेजने के लिए 'व्यू वन्स' (मैसेज बार में '1' का आइकन) का इस्तेमाल करें ताकि वह एक बार देखने के बाद खुद डिलीट हो जाए।