लाखों किसानों बेसब्री से 21वीं किस्त का इंतजार है मगर अभी तक 21वीं किस्त की तारीख सामने नहीं आई है, अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इस बार योजना के तहत 21वीं किस्त मिलने वाली है। पात्र किसानों को इस योजना के अंतर्गत साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक 20 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और पिछली यानी 20वीं किस्त 2 अगस्त को किसानों के खातों में भेजी गई थी।
पीएम किसान योजना की राशि केंद्र सरकार द्वारा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जाती है। हर किस्त आमतौर पर चार-चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। इस हिसाब से अगली यानी 21वीं किस्त नवंबर में आने की संभावना है। हालांकि, इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है।
मीडिया में आई कुछ खबरों के मुताबिक, यह संभावना जताई जा रही है कि दिवाली से पहले ही 21वीं किस्त जारी कर दी जाएगी। इसके पीछे दो अहम कारण माने जा रहे हैं—एक तो यह कि सरकार त्योहार से पहले किसानों को आर्थिक राहत देना चाहती है, और दूसरा यह कि हाल ही में कई राज्यों जैसे जम्मू और पंजाब में बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में सरकार किस्त की रकम जल्द जारी कर किसानों को सहारा देने का प्रयास कर सकती है।