Hindi News
›
Video
›
World
›
Israel Iran Conflict: Indian students injured in Israeli attack, appeal for safe return!
{"_id":"684f4cb657c2f847af0f94d3","slug":"israel-iran-conflict-indian-students-injured-in-israeli-attack-appeal-for-safe-return-2025-06-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Israel Iran Conflict: इस्राइली हमले में भारतीय छात्र हुए घायल, सुरक्षित वापसी के लिए लगाई गुहार !","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel Iran Conflict: इस्राइली हमले में भारतीय छात्र हुए घायल, सुरक्षित वापसी के लिए लगाई गुहार !
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 16 Jun 2025 08:00 AM IST
तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के हुजत दोस्त अली हॉस्टल पर शनिवार को इस्राइली ड्रोन हमले में दो कश्मीरी छात्र घायल हुए हैं। घटना के बाद हॉस्टल खाली कराकर सभी छात्रों को पास के गांव रामसर में स्थानांतरित किया गया है। जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नासिर ने पुष्टि की कि घायल छात्र हमीम खान और जईम काजी हैं, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रों ने बताया कि हमले के समय वे हॉस्टल में मौजूद थे और अचानक हुए धमाके से इमारत का मलबा उन पर गिरा। इस घटना में कश्मीर घाटी के दो भारतीय छात्र हमीम खान और ज़ईम काज़ी घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई। छात्रों ने बताया कि यहां की स्थिति बहुत चिंताजनक बनी हुई है। सभी छात्र बेहद डरे हुए हैं। सभी छात्रों को पास के ही गांव रामसर में भेजा जा रहा है। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने ईरान की स्थिति देखते हुए कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा और उनकी वापसी के बारे में विदेश मंत्री जयशंकर से बात की है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि मिनिस्ट्री और एक्सटर्नल अफेयर्स ईरान में अपने समकक्षों के साथ निकट संपर्क में है और सभी भारतीय छात्रों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने रविवार को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से जम्मू-कश्मीर के छात्रों की निकासी सुनिश्चित कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं ईरान में पढ़ रहे लोगों, खासकर छात्रों के माता-पिता और रिश्तेदारों की चिंताओं से अवगत हूं और उम्मीद करता हूं कि विदेश मंत्रालय उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने के लिए तत्काल कदम उठाएगा। सांसद रूहुल्लाह मेहदी ने तेहरान के छात्रावास पर इस्राइल इजरायली हमले के बाद कश्मीरी छात्रों को निकालने की मांग की। उन्होंने छात्रों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की और कहा कि उन्होंने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर उनकी सुरक्षा के लिए तत्काल उपाय करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि ईरान में फंसे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार जमीनी स्तर पर अभियान चलाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।