BSF: बीएसएफ ने सीमावर्ती गांव में कराया फुटबॉल मैच, फाइनल में प्रगति संघ ने नंदन क्लब को हराया
बीएसएफ के अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में पूल ए में नंदन क्लब, अरशिंगिरी फ्रेंड्स क्लब, गणरापोटा फुटबॉल क्लब और ग्राम टेंगरा फुटबॉल क्लब की टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल मैच नंदन क्लब और गणरापोटा फुटबॉल क्लब के बीच हुआ...

विस्तार
पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर 24 परगना दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी सुतीया, बीएसएफ की 107वीं वाहिनी इलाके में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इसमें सीमावर्ती गांवों के युवा क्लबों ने हिस्सा लिया। दो दिवसीय इस फुटबॉल मैच के फाइनल में प्रगति संघ ने नंदन क्लब को 5-4 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीमों को संजय कुमार, डीआईजी, सेक्टर कृष्णानगर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

बीएसएफ के अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में पूल ए में नंदन क्लब, अरशिंगिरी फ्रेंड्स क्लब, गणरापोटा फुटबॉल क्लब और ग्राम टेंगरा फुटबॉल क्लब की टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल मैच नंदन क्लब और गणरापोटा फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। जिसमें नंदन क्लब की टीम 2–1 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर गई।
पूल बी में प्रगति संघ फुटबॉल क्लब, अरशिंगिरी हिंदू मिलन संघ क्लब, अगरदीप फुटबॉल क्लब और जागृति इवेंट फुटबॉल क्लब ने हिस्सा लिया। सेमीफाइनल मैच जागृति इवेंट फुटबॉल क्लब और प्रगति संघ फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। इसमें प्रगति संघ फुटबॉल क्लब की टीम 5–4 के स्कोर से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबला पूल ए की टीम नंदन क्लब और पूल बी की टीम प्रगति संघ फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। इसमें प्रगति संघ फुटबॉल क्लब की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में नंदन क्लब को 5–4 से हराकर टूर्नामेंट जीता।
अधिकारी ने बताया कि दो दिन तक चले इस फुटबॉल टूर्नामेंट में आसपास के हजारों दर्शक शामिल हुए। लोगों ने फुटबॉल खेल के आयोजन के लिए बीएसएफ का आभार जताया। उन्होंने कहा की बीएसएफ सुरक्षा के साथ–साथ हमेशा सीमावासियों के कल्याण और उन्नति के लिए काम करती है। बीएसएफ समय–समय पर इस तरह के खेलों और सिविक एक्शन का आयोजन करती रहती है।
फाइनल मुकाबले के दिन विशेष रूप से पहुंचे संजय कुमार, डीआईजी, सेक्टर कृष्णानगर ने कहा, इस तरह के कार्यक्रम सीमावर्ती आबादी और बीएसएफ के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए आयोजित किए जाते हैं। खेल हमारे दैनिक जीवन में तनाव मुक्त और बेहतर फिटनेस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी कहा की खेल को पूरे उत्साह के साथ खेलने से सुंदर भविष्य का निर्माण होता है।