सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   West Bengal ›   BSF organized a football match in the border village, Pragati Sangh defeated Nandan Club in the final

BSF: बीएसएफ ने सीमावर्ती गांव में कराया फुटबॉल मैच, फाइनल में प्रगति संघ ने नंदन क्लब को हराया

अमर उजाला ब्यूरो, कोलकाता Published by: Harendra Chaudhary Updated Wed, 01 Feb 2023 06:39 PM IST
विज्ञापन
सार

बीएसएफ के अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में पूल ए में नंदन क्लब, अरशिंगिरी फ्रेंड्स क्लब, गणरापोटा फुटबॉल क्लब और ग्राम टेंगरा फुटबॉल क्लब की टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल मैच नंदन क्लब और गणरापोटा फुटबॉल क्लब के बीच हुआ...

BSF organized a football match in the border village, Pragati Sangh defeated Nandan Club in the final
BSF - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर 24 परगना दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी सुतीया, बीएसएफ की 107वीं वाहिनी इलाके में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इसमें सीमावर्ती गांवों के युवा क्लबों ने हिस्सा लिया। दो दिवसीय इस फुटबॉल मैच के फाइनल में प्रगति संघ ने नंदन क्लब को 5-4 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीमों को संजय कुमार, डीआईजी, सेक्टर कृष्णानगर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

loader
Trending Videos

बीएसएफ के अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में पूल ए में नंदन क्लब, अरशिंगिरी फ्रेंड्स क्लब, गणरापोटा फुटबॉल क्लब और ग्राम टेंगरा फुटबॉल क्लब की टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल मैच नंदन क्लब और गणरापोटा फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। जिसमें नंदन क्लब की टीम 2–1 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

पूल बी में प्रगति संघ फुटबॉल क्लब, अरशिंगिरी हिंदू मिलन संघ क्लब, अगरदीप फुटबॉल क्लब और जागृति इवेंट फुटबॉल क्लब ने हिस्सा लिया। सेमीफाइनल मैच जागृति इवेंट फुटबॉल क्लब और प्रगति संघ फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। इसमें प्रगति संघ फुटबॉल क्लब की टीम 5–4 के स्कोर से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुकाबला पूल ए की टीम नंदन क्लब और पूल बी की टीम प्रगति संघ फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। इसमें प्रगति संघ फुटबॉल क्लब की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में नंदन क्लब को 5–4 से हराकर टूर्नामेंट जीता।

अधिकारी ने बताया कि दो दिन तक चले इस फुटबॉल टूर्नामेंट में आसपास के हजारों दर्शक शामिल हुए। लोगों ने फुटबॉल खेल के आयोजन के लिए बीएसएफ का आभार जताया। उन्होंने कहा की बीएसएफ सुरक्षा के साथ–साथ हमेशा सीमावासियों के कल्याण और उन्नति के लिए काम करती है। बीएसएफ समय–समय पर इस तरह के खेलों और सिविक एक्शन का आयोजन करती रहती है।

फाइनल मुकाबले के दिन विशेष रूप से पहुंचे संजय कुमार, डीआईजी, सेक्टर कृष्णानगर ने कहा, इस तरह के कार्यक्रम सीमावर्ती आबादी और बीएसएफ के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए आयोजित किए जाते हैं। खेल हमारे दैनिक जीवन में तनाव मुक्त और बेहतर फिटनेस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी कहा की खेल को पूरे उत्साह के साथ खेलने से सुंदर भविष्य का निर्माण होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed