सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   West Bengal ›   West Bengal: Army Public School Barrackpore celebrated its silver jubilee

West Bengal: आर्मी पब्लिक स्कूल बैरकपुर ने मनाया रजत जयंती, विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम कर जमाया रंग

एन. अर्जुन, कोलकाता Published by: Harendra Chaudhary Updated Sat, 23 Dec 2023 03:35 PM IST
सार

डूबते सूरज की छटा के साथ स्कूल के वार्षिक उत्सव 'सिल्वराडो' की शुरुआत हुई, जिसमें संस्थान के 600 युवा प्रतिभागियों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल आर.सी. श्रीकांत, विशिष्ट सेवा मेडल ,चीफ ऑफ स्टाफ, पूर्वी कमान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे...

विज्ञापन
West Bengal: Army Public School Barrackpore celebrated its silver jubilee
West Bengal: Army Public School - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आर्मी स्कूल बैरकपुर ने अपनी 25 वर्षों की गौरव गाथा के स्मरणोत्सव, हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। रजय जयंती का कार्यक्रम ध्यानचंद स्टेडियम, बैरकपुर छावनी में भव्य रूप में मनाया गया। इस समारोह के साक्षी बने विद्यार्थी, अभिभावक, अतिथि और विद्यार्थी।

Trending Videos

डूबते सूरज की छटा के साथ स्कूल के वार्षिक उत्सव 'सिल्वराडो' की शुरुआत हुई, जिसमें संस्थान के 600 युवा प्रतिभागियों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल आर.सी. श्रीकांत, विशिष्ट सेवा मेडल ,चीफ ऑफ स्टाफ, पूर्वी कमान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में हर प्रतिभागी ने अपनी भूमिका को बहुत बढ़िया ढंग से निभाया। उन्होंने सभी बच्चों को याद दिलाया कि वे हमेशा अपने गुरुओं का सम्मान पूरी श्रद्धा के साथ करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले कार्यक्रमों में स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। स्कूल के हेड बॉय और हेड गर्ल द्वारा स्वागत भाषण के साथ-साथ सम्मानित मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का भी अभिनंदन किया गया। इसके बाद इस कार्यक्रम की रंगारंग शुरुआत करिश्माई फैशन शो, मेलोडी मैराथन की मधुर प्रस्तुति, पश्चिमी फ्यूजन नृत्य, हिंदी में ‘कालचक्र’ नाटक, शेक्सपियर के नाटक 'मैकबेथ' के एक अंश का चित्रण और शास्त्रीय और लोक नृत्य की लय के साथ आकर्षक शाम यादगार बन गई।

स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. मोइत्रेयी मुखर्जी ने 21वीं सदी के आदर्श नागरिकों के रूप में विद्यार्थियों को को तैयार करने में स्कूल के मिशन पर जोर दिया। इसके साथ ही साथ उन्होंने समावेशिता और सहानुभूति को बढ़ावा देने वाले मानव सभ्यता के इतिहास में योगदान करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। चकाचौंध से भरी यह शाम दर्शकों के दिलों में स्कूल बिरादरी के लिए एक एतिहासिक मिसाल के रूप में अंकित रहेगी, जो उच्चतर सीमाओं का अनुमान लगाने के लिए एक प्रेरणा होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed