West Bengal: आर्मी पब्लिक स्कूल बैरकपुर ने मनाया रजत जयंती, विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम कर जमाया रंग
डूबते सूरज की छटा के साथ स्कूल के वार्षिक उत्सव 'सिल्वराडो' की शुरुआत हुई, जिसमें संस्थान के 600 युवा प्रतिभागियों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल आर.सी. श्रीकांत, विशिष्ट सेवा मेडल ,चीफ ऑफ स्टाफ, पूर्वी कमान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे...
विस्तार
आर्मी स्कूल बैरकपुर ने अपनी 25 वर्षों की गौरव गाथा के स्मरणोत्सव, हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। रजय जयंती का कार्यक्रम ध्यानचंद स्टेडियम, बैरकपुर छावनी में भव्य रूप में मनाया गया। इस समारोह के साक्षी बने विद्यार्थी, अभिभावक, अतिथि और विद्यार्थी।
डूबते सूरज की छटा के साथ स्कूल के वार्षिक उत्सव 'सिल्वराडो' की शुरुआत हुई, जिसमें संस्थान के 600 युवा प्रतिभागियों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल आर.सी. श्रीकांत, विशिष्ट सेवा मेडल ,चीफ ऑफ स्टाफ, पूर्वी कमान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में हर प्रतिभागी ने अपनी भूमिका को बहुत बढ़िया ढंग से निभाया। उन्होंने सभी बच्चों को याद दिलाया कि वे हमेशा अपने गुरुओं का सम्मान पूरी श्रद्धा के साथ करें।
दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले कार्यक्रमों में स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। स्कूल के हेड बॉय और हेड गर्ल द्वारा स्वागत भाषण के साथ-साथ सम्मानित मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का भी अभिनंदन किया गया। इसके बाद इस कार्यक्रम की रंगारंग शुरुआत करिश्माई फैशन शो, मेलोडी मैराथन की मधुर प्रस्तुति, पश्चिमी फ्यूजन नृत्य, हिंदी में ‘कालचक्र’ नाटक, शेक्सपियर के नाटक 'मैकबेथ' के एक अंश का चित्रण और शास्त्रीय और लोक नृत्य की लय के साथ आकर्षक शाम यादगार बन गई।
स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. मोइत्रेयी मुखर्जी ने 21वीं सदी के आदर्श नागरिकों के रूप में विद्यार्थियों को को तैयार करने में स्कूल के मिशन पर जोर दिया। इसके साथ ही साथ उन्होंने समावेशिता और सहानुभूति को बढ़ावा देने वाले मानव सभ्यता के इतिहास में योगदान करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। चकाचौंध से भरी यह शाम दर्शकों के दिलों में स्कूल बिरादरी के लिए एक एतिहासिक मिसाल के रूप में अंकित रहेगी, जो उच्चतर सीमाओं का अनुमान लगाने के लिए एक प्रेरणा होगी।