{"_id":"65cc8b07c490b766ad05692d","slug":"constable-on-duty-in-sikar-commits-suicide-by-shooting-himself-2024-02-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: सीकर में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस ने जांच की शुरू","category":{"title":"Cricket Statistics","title_hn":"क्रिकेट आंकडे","slug":"cricket-stats"}}
Rajasthan: सीकर में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस ने जांच की शुरू
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Wed, 14 Feb 2024 03:12 PM IST
सार
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि कांस्टेबल हरिकिशन मासनिक रूप से बीमार रहता था। लेकिन, पिछले करीब डेढ़ साल से उसे कोई तकलीफ नहीं थी। ऐसे में सवाल यही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस इसका जवाब तलाश रही है।
विज्ञापन
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी थाने में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने कथित तौर पर पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सीकर एसपी परिस देशमुख समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच शुरू की गई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार कांस्टेबल हरिकिशन ढाका (40) खंडेला इलाके का रहने वाला था और रामगढ़ सेठान थाने में तैनात था। मंगलवार रात को उसकी ड्यूटी पुलिस थाने में एचएम ऑफिस में संतरी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह जब दूसरा पुलिसकर्मी थाने पहुंचा तो उसे हरिकिशन का शव पड़ा हुआ मिला। सिर में गोली लगने से उसकी मौत हुई है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि कांस्टेबल को गोली आकस्मिक लगी है या फिर उसने सुसाइड किया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि कांस्टेबल हरिकिशन मासनिक रूप से बीमार रहता था। लेकिन, पिछले करीब डेढ़ साल से उसे कोई तकलीफ नहीं थी।