{"_id":"65cb138730895c710b00461b","slug":"in-chhindwara-two-women-filed-case-of-dowry-harassment-against-their-in-laws-2024-02-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: दो महिलाओं ने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस, मापीट करने का आरोप","category":{"title":"Cricket Statistics","title_hn":"क्रिकेट आंकडे","slug":"cricket-stats"}}
MP News: दो महिलाओं ने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस, मापीट करने का आरोप
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: उदित दीक्षित
Updated Tue, 13 Feb 2024 12:30 PM IST
विज्ञापन
सार
छिंदवाड़ा में अलग-अलग परिवार की दोनों महिलाओं ने कोतवाली और उमरेठ थाने में ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।

क्राइम (काल्पनिक)
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले में दो विवाहिता ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। एक पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ साल बाद तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन में बाद में ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे परेशान करना शुरू कर दिया। अलग-अलग परिवार की दोनों महिलाओं ने कोतवाली और उमरेठ थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
कोतवाली पुलिस ने बताया कि चंदनगांव एसएएफ कॉलोनी की रहने वाले काजल पिता दिलीप बरखाने (23) ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि दहेज की मांग को लेकर पति दिलीप बरखाने, ससुर तुलसीराम, सास कमला और जेठ दीपक द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था। पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 294, 498, 323, 34 भादवि के तहत केस दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मामले को लेकर उमरेठ पुलिस ने बताया कि घाघरा तलाई की रहने वाले मुस्कान पति कृष्णा कनोजे (22) ने दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि पति कृष्णा, ममता कनोजे, शारदा और रमेश के द्वारा उसे दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।