सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Wiki ›   Cricket Statistics ›   IND vs SA: Indian cricket team coach rahul dravid press conference ahead of boxing day test, playing XI, virat kohli captaincy

IND vs SA: मैच से पहले मीडिया से रूबरू हुए राहुल द्रविड़, प्लेइंग XI और विराट की कप्तानी समेत कई सवालों के दिए जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Rajeev Rai Updated Sat, 25 Dec 2021 05:50 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। दोनों टीमों के बीच सेंचूरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय कोच राहुल द्रविड़ मीडिया से रूबरू हुए और कई सवालों के जवाब दिए।  
 

IND vs SA: Indian cricket team coach rahul dravid press conference ahead of boxing day test, playing XI, virat kohli captaincy
कोच राहुल द्रविड़ के साथ विराट कोहली - फोटो : twitter@BCCI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल यानी रविवार से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। दोनों टीमों के बीच सेंचूरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय कोच राहुल द्रविड़ मीडिया से रूबरू हुए और कई सवालों के जवाब दिए।  

Trending Videos


विराट की तारीफ
द्रविड़ ने विराट की कप्तानी पर बात करते हुए उनकी सराहना की और कहा, 'उम्मीद है कि हम एक टेस्ट टीम के रूप में सुधार करते रहेंगे, इसमें विराट की बड़ी भूमिका रही है। एक खिलाड़ी और लीडर के रूप में वह शानदार रहे हैं। वह उनमें से एक है जो वास्तव में टेस्ट क्रिकेट से प्यार करता है, उम्मीद है कि उसके लिए यह एक शानदार श्रृंखला रहेगी। इससे टीम को फायदा होगा'
विज्ञापन
विज्ञापन


अभ्यास मैच नहीं होने से मलाल नहीं 
मैच से पहले अभ्यास मैच नहीं होने पर द्रविड़ ने कहा, 'फिलहाल हालात ऐसे ही हैं। हम जिस तरह के शेड्यूल के साथ काम कर रहे हैं, कोविड की स्थिति और बायो बबल... आप जो चाहते हैं उसे प्राप्त करना हमेशा आसान नहीं होता है। हमने सेंट्रल-विकेट की तैयारी के साथ वास्तव में कड़ी मेहनत की है।'

प्लेइंग XI पर दो टूक 
द्रविड़ ने खिलाड़ियों के चयन पर कहा कि चुनना या हटाना कभी आसान नहीं होता... सभी 18 खिलाड़ी अच्छे हैं। हमें निर्णय लेना है, लेकिन कठिन फैसले लेने से डरेंगे भी नहीं। इसे लेकर ग्रुप में भी एक अच्छी चर्चा हुई है। हम सभी को स्पष्ट तौर पर पता है कि टीम क्या होगी। लेकिन मैं इसे ऐसे ही रखना चाहूंगा। बल्लेबाज के नजरिए से, मैं निश्चित रूप से जानना चाहता हूं कि विपक्षी टीम की क्या स्थिति है। मुझे समझ नहीं आता कि हमें विपक्ष को यह बताने की जरूरत क्यों है कि हमारी एकादश क्या है?


विराट की कप्तानी विवाद 
विराट और रोहित के कप्तानी विवाद पर द्रविड़ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सच बताऊं तो यह चयनकर्ताओं की भूमिका है। मैं उस बातचीत में नहीं पड़ना चाहता और इस बात के लिए यह जगह या समय सही नहीं है नाहीं मैं मेरी आंतरिक बातचीत की चर्चा मीडिया में करना चाहता हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed