{"_id":"65cb310b9ba4e4e6ac0555dd","slug":"jcb-runs-on-encroachment-in-sehore-removes-brick-kilns-built-on-river-banks-2024-02-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीहोर में अतिक्रमण पर चली जेसीबी, नदी किनारे बने ईंट भट्टों को प्रशासन ने सख्ती से हटाया","category":{"title":"Cricket Statistics","title_hn":"क्रिकेट आंकडे","slug":"cricket-stats"}}
MP News: सीहोर में अतिक्रमण पर चली जेसीबी, नदी किनारे बने ईंट भट्टों को प्रशासन ने सख्ती से हटाया
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Tue, 13 Feb 2024 02:36 PM IST
विज्ञापन
सार
नगरपालिका और प्रशासन की टीम ने सीवन नदी के किनारे चर्च ग्रांउड के पास ईंट भट्टों के अतिक्रमण हटाया गया। जेसीबी की मदद से कई पक्के मकान भी गिरा दिए गए।

नगर पालिका की टीम ने की कार्रवाई।
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
सीहोर में भूमाफिया की अवैध कॉलोनियों को हटाने के बाद अब प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के हटाने के अभियान की शुरुआत की है। नगरपालिका प्रशासन ने सीवन नदी पर चर्च ग्राउंड के पास बने ईंट भट्टों के अतिक्रमण को सख्ती से हटाया। नपा टीम ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि अगर, दोबारा अतिक्रमण किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
दरअसल, शहर के कस्बा, मंडी और गंज समेत अनेक स्थानों पर अतिक्रमण पैर पसार चुका है। शहर की मुख्य रोड समेत कई सड़कें अतिक्रमण के कारण तंग गलियां बन गईं हैं। ऐसे में शहर में नासूर बन रहे अतिक्रमण को नगरपालिका और प्रशासन की टीम ने सख्ती से हटाने का अभियान छेड़ दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभियान के तहत नगरपालिका और प्रशासन की टीम ने सीवन नदी के किनारे चर्च ग्रांउड के पास ईंट भट्टों के अतिक्रमण हटाया गया। जेसीबी की मदद से कई पक्के मकान भी गिरा दिए गए। बता दें कि सीवन नदी के किनारे बने ईंट भट्टों के संचालकों द्वारा नदी से पानी लिया जाता है, साथ ही गंदगी भी फेंकी जा रही थी। इससे नदी में प्रदूषण हो रहा था।