सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bangladesh protests updates people return to India Us issue Travel advisory

Bangladesh Protests: बांग्लादेश से मेघालय के रास्ते भारत लौटे 186 और लोग; अमेरिका ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: बशु जैन Updated Sat, 20 Jul 2024 10:54 PM IST
सार

गृह विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीते तीन दिनों में बांग्लादेश से भारत, नेपाल और भूटान के कुल 856 लोग वापस लौटे हैं। इनमें ज्यादातर छात्र हैं। वहीं मेघालय सरकार ने बांग्लादेश में फंसे लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

विज्ञापन
Bangladesh protests updates people return to India Us issue Travel advisory
बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर विरोध-प्रदर्शन और हिंसा - फोटो : एएनआई / रॉयटर्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पड़ोसी देश बांग्लादेश इन दिनों हिंसा की आग में झुलस रहा है। सरकारी नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन देशभर में उग्र रूप ले चुका है। हिंसा प्रभावित देश से लोग पलायन कर रहे हैं। इस बीच, बांग्लादेश में रह रहे भारतीयों के वापस लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को 186 लोग मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले के डाउकी चौकी के रास्ते वापस लौटे। अधिकारियों ने बताया कि इनमें 98 नेपाली और मेघालय के आठ छात्रों समेत 88 भारतीय शामिल हैं। वहीं अमेरिका ने बांग्लादेश की यात्रा करने वाले लोगों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। 

Trending Videos


गृह विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीते तीन दिनों में बांग्लादेश से भारत, नेपाल और भूटान के कुल 856 लोग वापस लौटे हैं। इनमें ज्यादातर छात्र हैं। वहीं मेघालय सरकार ने बांग्लादेश में फंसे लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। असम के अधिकारियों ने बताया कि असम के 40 से अधिक छात्र अब तक बांग्लादेश से लौटे हैं। सरकार बांग्लादेश में रहने वाले और जा रहे असम के लोगों की सुरक्षा को लेकर विदेश मंत्रालय के संपर्क में है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


करीमगंज के डीसी ने बताया कि असम के 41 छात्रों को सुतारकांडी चेक पोस्ट से वापस लाया गया है। डीसी और एसपी ने छात्रों से बात की है। वहीं उपायुक्त मृदुल यादव ने बताया कि बॉर्डर प्वाइंट से अधिक छात्रों के लौटने की उम्मीद है। सीमा पर 24 घंटे के लिए एक मजिस्ट्रेट और सीओ को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में तनाव की आशंका नहीं है। 

बांग्लादेश जाने से पहले एक बार विचार करें लोग : अमेरिका
अमेरिका ने बांग्लादेश जाने वाले अमेरिकियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी करते हुए कहा है कि वे अपनी यात्रा पर एक बार विचार करें। अगर बहुत ही जरूरी हो तो सावधानी से बांग्लादेश के लिए यात्रा करें। अमेरिका ने यात्रियों से कहा है कि ढाका और पूरे देश में संचार सेवाएं बंद हैं। इससे काउंसलिंग में देरी हो सकती है। यात्रियों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अपराध के प्रति सचेत रहना होगा। एडवाइजरी में अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा है कि हमले बिना किसी चेतावनी के हो सकते हैं। इसलिए सार्वजनिक क्षेत्रों पर सतर्क रहने की जरूरत है। सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश के अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। विदेश विभाग ने लोगों से प्रदर्शनों और राजनीतिक सभाओं में जाने से बचने के लिए कहा है। 
 

तमिलनाडु ने बांग्लादेश में फंसे तमिलों के लिए शुरू की हेल्पलाइन
तमिलनाडु सरकार ने हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में फंसे तमिल लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए हेल्पलाइन जारी की है। वहीं सीएम एमके स्टालिन के निर्देश पर अनिवासी तमिलों के पुनर्वास और कल्याण आयुक्तालय ने बांग्लादेश में रहने वाले तमिलों का विवरण इकट्ठा करने के लिए भारतीय उच्चायोग और तमिल संगठनों से संपर्क किया है। सरकार की ओर से कहा गया कि हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं। बांग्लादेश में फंसे तमिलों की पूरी मदद की जाएगी। बांग्लादेश में रहने वाले तमिल परिवार टोल फ्री नंबर +911800303793, +918069009900, +918069009901 पर संपर्क कर सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed