{"_id":"687ee879d5601684f8046564","slug":"25-countries-including-britain-and-france-demanded-israel-to-stop-gaza-war-2025-07-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gaza War: 26 देशों ने कहा- युद्ध रोके इस्राइल, निंदा प्रस्ताव पारित; अमेरिका-जर्मनी ने नहीं किए हस्ताक्षर","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Gaza War: 26 देशों ने कहा- युद्ध रोके इस्राइल, निंदा प्रस्ताव पारित; अमेरिका-जर्मनी ने नहीं किए हस्ताक्षर
एजेंसी, लंदन/दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी)
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Tue, 22 Jul 2025 06:55 AM IST
सार
21 महीने के युद्ध में अब तक यह शहर बड़े युद्धक विनाश से बचा हुआ था। 26 देशों की ओर से संयुक्त बयान में गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला दिया गया है। इसमें 800 से अधिक फलस्तीनियों की मौत को भयावह बताया गया। वे भोजन-पानी की तलाश में थे।
विज्ञापन
घायल को कंधे पर अस्पताल ले जाता परिजन।
- फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन
विस्तार
ब्रिटेन, फ्रांस और कई यूरोपीय देशों सहित 26 राष्ट्रों ने संयुक्त बयान जारी कर गाजा युद्ध को तुरंत समाप्त करने की मांग की है। दूसरी ओर, इस्राइली सेना ने सोमवार को पहली बार गाजा के मध्यवर्ती शहर दीर अल-बलाह में प्रवेश किया।
Trending Videos
21 महीने के युद्ध में अब तक यह शहर बड़े युद्धक विनाश से बचा हुआ था। 26 देशों की ओर से संयुक्त बयान में गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला दिया गया है। इसमें 800 से अधिक फलस्तीनियों की मौत को भयावह बताया गया। वे भोजन-पानी की तलाश में थे। उन्होंने अमेरिका समर्थित संगठन गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन के माध्यम से भेजे जा रहे भोजन वितरण के दौरान इस्राइली सैनिकों की गोलीबारी में सैकड़ों फलस्तीनियों के मारे जाने की भी निंदा की गई। इस बयान पर यूरोप के 20 देशों के साथ कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विदेश मंत्रियों ने भी हस्ताक्षर किए, जबकि अमेरिका और जर्मनी इस सूची में शामिल नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bangladesh: फिर से सत्ता में आ सकती है अवामी लीग-हसीना, लेकिन सुधारने होंगे तौर-तरीके; जानिये किसने किया दावा
गौरतलब है कि गाजा की 20 लाख से ज्यादा फलस्तीनी आबादी भयावह मानवीय संकट से जूझ रही है। अब वे मुख्यतः उस क्षेत्र में आने वाली सीमित मानवीय सहायता पर निर्भर हैं। यहां पर तमाम लोग कई बार विस्थापित हो चुके हैं। गाजा में जारी लड़ाई ने क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी संघर्षों को जन्म दिया है। इसमें इस्राइल और यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के बीच संघर्ष भी शामिल है।
बढ़ा बंधकों को छोड़ने का दबाव
दीर अल-बलाह में इस्राइली सेना के प्रवेश करने के कदम को गाजा को सैन्य गलियारों में बांटने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। बंधकों के परिवारों ने इस्राइल के इस पर चिंता जताई है। इस्राइल का मानना है कि इस क्षेत्र में हमास के कब्जे वाले बंधकों का रखा गया है। इस्राइल का दावा है कि ताजा सैन्य कार्रवाई का उद्देश्य हमास पर बंधकों को छोड़ने का दबाव बनाना है। क्योंकि बंधकों का मुद्दा युद्धविराम वार्ता में सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: US: 'ट्रंप इस्राइल के हमलों से हैरान हैं '; व्हाइट हाउस ने कहा- सीरिया और गाजा में चर्च पर बमबारी चौंकाने वाली
गाजा : लड़ाई में अब तक मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 59 हजार पार
गाजा में 21 महीने से ज्यादा समय से जारी लड़ाई में जान गंवाने वाले फलस्तीनियों की संख्या 59 हजार से अधिक हो गई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सात अक्तूबर, 2023 को लड़ाई शुरू होने के बाद से क्षेत्र अब तक 59,029 फलस्तीनी लोग मारे जा चुके हैं और 1,42,135 अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन