सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   A photo of Israeli Prime Minister Netanyahu's phone camera taped goes viral. Security measure or fear of espio

Israel: इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के फोन कैमरे पर टेप लगा फोटो हुआ वायरल, सुरक्षा कदम या जासूसी का डर?

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 28 Jan 2026 01:07 PM IST
विज्ञापन
सार

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की फोन पर बात करते हुए एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें उनके फोन कैमरे पर टेप लगा दिखा। इससे सोशल मीडिया पर सुरक्षा और जासूसी को लेकर अटकलें तेज हो गईं। हालांकि, इस पर इस्राइल की सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

A photo of Israeli Prime Minister Netanyahu's phone camera taped goes viral. Security measure or fear of espio
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू - फोटो : X (@MarioNawfal)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह स्मार्टफोन पर बात करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस तस्वीर में सबसे ज्यादा ध्यान उनके फोन के पीछे लगे कैमरे पर गया, जिस पर टेप या स्टिकर लगा हुआ दिखाई दे रहा है। तस्वीर में नेतन्याहू काले रंग की जैकेट और सफेद शर्ट पहने हुए एक गहरे रंग की कार के पास खड़े होकर फोन पर बात कर रहे हैं। जैसे ही यह तस्वीर सामने आई, सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके फोन के कैमरे को कवर किए जाने पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

Trending Videos

सोशल मीडिया पर अटकलें और सवाल

बिजनेस इंफ्लुएंसर और पॉडकास्ट होस्ट मारियो नॉफल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि नेतन्याहू ने अपने फोन कैमरे पर टेप क्यों लगाया है? वह किससे डर रहे हैं? अगर इस्राइल के प्रधानमंत्री को ऐसा करना पड़ रहा है, तो आम लोगों के लिए इसका क्या मतलब है?

विज्ञापन
विज्ञापन




इसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि नेतन्याहू किस तरह का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं और कैमरे को ढकने के पीछे क्या वजह हो सकती है। कई लोगों ने इसे सुरक्षा उपाय बताया, जबकि कुछ ने इसे जासूसी के खतरे से जोड़कर देखा। हालांकि, इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस तस्वीर या फोन को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

क्या यह सुरक्षा प्रोटोकॉल है?

कुछ विशेषज्ञों और सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि कैमरे पर टेप लगाना इस्राइली अधिकारियों के लिए एक सामान्य सुरक्षा प्रक्रिया हो सकती है। एक्स पर मौजूद एआई चैटबॉट ग्रोक ने दावा किया कि यह लाल टेप संवेदनशील सरकारी परिसरों में इस्तेमाल किया जाने वाला एक मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल हो सकता है, जहां कैमरों को ढककर आकस्मिक या जानबूझकर रिकॉर्डिंग से बचाव किया जाता है।

लोग फोन के कैमरे क्यों ढकते हैं?

2021 में प्रकाशित वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि हैकर्स पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम या उन एप्स के जरिए फोन में घुसपैठ कर सकते हैं, जिन्हें कैमरा एक्सेस की अनुमति दी गई हो।

डिजिटल सुरक्षा कंपनी वेरिमैट्रिक्स के तत्कालीन सीओओ असफ अश्केनाजी ने कहा था कि जब हमलावर किसी लोकप्रिय सिस्टम में कमजोरी खोज लेते हैं, तो वे अक्सर उस एक्सेस को आम लोगों पर इस्तेमाल करने के बजाय सरकारों को बेच देते हैं।

वहीं, डिजिटल फॉरेंसिक फर्म ‘सिक्योर योर हैक्स’ के संस्थापक सनी नेहरा के अनुसार, लोग फोन कैमरे को इसलिए ढकते हैं ताकि अगर डिवाइस से समझौता हो जाए, तो कोई गुप्त रूप से रिकॉर्डिंग या फोटो न ले सके।

जासूसी के आरोपों से जुड़ा संदर्भ

गौरतलब है कि इस्राइल पर पहले भी जासूसी और निगरानी से जुड़े आरोप लगते रहे हैं। इनमें सबसे चर्चित मामला ‘पेगासस स्पाइवेयर’ का है, जिसे इस्राइल की कंपनी NSO ग्रुप ने विकसित किया था।

कई सरकारों, पत्रकारों और मानवाधिकार संगठनों ने आरोप लगाया है कि इस स्पाइवेयर का इस्तेमाल पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, राजनीतिक विरोधियों और यहां तक कि कई देशों के नेताओं की निगरानी के लिए किया गया।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed