World Updates: अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर गोलीबारी, एक घायल; सर्बिया की राजधानी में छात्रों का विरोध प्रदर्शन
अमेरिका और मेक्सिको की सीमा के पास एरिवाका, एरिज़ोना में बॉर्डर पेट्रोल से जुड़ी गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। पीमा काउंटी शेरिफ विभाग ने बताया कि घटना के बाद FBI और अमेरिकी कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन के साथ मिलकर जांच की जा रही है। घायल व्यक्ति को स्थानीय हेलिकॉप्टर के माध्यम से नजदीकी ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया। घटना के बाद घायल को हिरासत में लिया गया है।
बेलग्रेड में छात्र विरोध प्रदर्शनों पर कड़ा रुख, हजारों ने प्रदर्शन किया
सर्बिया की राजधानी में हजारों लोग इकट्ठा हुए और विश्वविद्यालयों पर लग रहे सरकारी दबाव के खिलाफ आवाज उठाई। 'ज्ञान ही शक्ति है' के नाम से आयोजित शांतिपूर्ण प्रदर्शन में छात्रों और शिक्षकों के समर्थन में लोगों ने भाग लिया, जिन्हें विरोध प्रदर्शन में भाग लेने पर नौकरी या पद से हटाया गया था। छात्र विरोध की शुरुआत नवंबर 2024 में नोवी सैड में रेलवे स्टेशन के गिरने के हादसे से हुई थी, जिसमें 16 लोगों की मौत हुई थी। सरकार पर छात्रों और शिक्षकों पर दबाव बनाने के आरोप लगे हैं।
अमेरिका ने वेनेजुएला में दूतावास फिर खोलने के लिए उठाए कदम
ट्रंप प्रशासन ने कांग्रेस को सूचित किया है कि वे बंद हुए अमेरिकी दूतावास को संभावित रूप से फिर से खोलने के लिए पहले कदम उठा रहे हैं। अस्थायी कर्मचारियों को दूतावास की चयनित कूटनीतिक गतिविधियों के लिए भेजा जाएगा। वर्तमान दूतावास परिसर, जो मार्च 2019 में बंद किया गया था, उसे मानक के अनुसार तैयार किया जाएगा।
इस्राइल ने वेस्ट बैंक में इतालवी अधिकारियों पर हुए हथियार की कार्रवाई की जांच का वादा किया
इस्राइल ने वेस्ट बैंक में दो इतालवी सुरक्षा अधिकारियों को स्वचालित हथियार के जरिए रोके जाने के मामले की जांच का वादा किया है। इस्राइल के इटली दूत जोनाथन पेल्ड ने इतालवी विदेश मंत्री की मांग पर रोम में यह आश्वासन दिया। इतालवी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें डिप्लोमेटिक वाहन होने के बावजूद रोका गया और हथियार दिखाया गया। इस्राइल ने कहा कि यह सेना की मानक प्रक्रिया के तहत किया गया था।
नाइजीरिया में तख्तापलट की साजिश में कई सैन्य अफसरों पर चलेगा केस
नाइजीरिया कई सैन्य अधिकारियों पर तख्तापलट साजिश के आरोप में मुकदमा चलाएगा। नाइजीरियाई रक्षा मुख्यालय ने बताया कि जांच पैनल की रिपोर्ट में राष्ट्रपति बोला टीनुबू की सरकार के खिलाफ तख्तापलट की योजना के सबूत मिले हैं। बीते साल अक्तूबर में अनुशासनहीनता और सेवा नियमों के उल्लंघन के आरोप में 16 अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कितनों पर मुकदमा चलेगा। फिलहाल अधिकारियों के नाम भी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
इंडोनेशिया में भूस्खलन में फंसे 23 सैनिकों की मौत
इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत में हुए भूस्खलन में फंसे 23 मरीन सैनिकों की मौत हो गई है। यह हादसा शनिवार को बांडुंग बारात क्षेत्र के पासिर लंगु गांव में भारी बारिश के बाद हुआ। सैनिक इंडोनेशिया–पापुआ न्यू गिनी सीमा पर तैनाती से पहले प्रशिक्षण अभ्यास में जुटे थे। आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, कुल मृतकों की संख्या 20 से बढ़कर 23 हो गई है, जबकि 42 लोग अब भी लापता हैं। लगभग 800 बचावकर्मी, सेना, पुलिस और नौ खोदाई मशीनें राहत कार्य में लगी हैं।
फिलीपीन में जहाज डूबने से 18 की मौत, कंपनी के अन्य जहाजों पर रोक
फिलीपीन में यात्री जहाज डूबने की घटना के बाद सरकार ने संबंधित कंपनी के अन्य जहाजों के संचालन पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी है। दक्षिणी बेसिलान प्रांत के पास एम/वी त्रिशा केरस्टिन-3 फेरी के डूबने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 316 यात्रियों को बचा लिया गया। अभी भी 10 लोग लापता हैं, इनमें से अधिकांश चालक दल के सदस्य हैं। नाव में 317 यात्री और 27 क्रू सवार थे। तटरक्षक बल और नौसेना गहराई में स्थित मलबे की तलाश कर रही है। सरकार ने जहाजों की समुद्री सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं।
बलूचिस्तान : सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 विद्रोही मारे गए
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक अभियान के दौरान दो विद्रोही समूहों से जुड़े दस लोग मारे गए, जबकि 10 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) आयेतजाद अहमद गोराया ने क्वेटा में पत्रकारों को बताया कि यह घटना सोमवार को पंजगुर शहर के पहाड़ी इलाकों में हुई।
रूस ने बांग्लादेशियों को भेजा मोर्चे पर जबरन सैन्य अनुबंध पर हस्ताक्षर करवाने का आरोप
बांग्लादेश के मकसूदुर रहमान को चौकीदार की नौकरी का झांसा देकर एजेंट ने रूस भेज दिया। इसके बाद रहमान ने एक दिन खुद को रूसी युद्ध के मोर्चे पर पाया। पड़ताल में सामने आया कि बांग्लादेशी कामगारों को छोटी-मोटी नौकरियां देने का वादा कर रूस बुलाया गया और उन्हें यूक्रेन में युद्ध की आग में झोंक दिया गया। कई लोगों को जेल में डालने या हत्या की धमकी दी गई। एजेंसी ने तीन बांग्लादेशी युवकों से बात की जो रूसी सेना से भागे हैं। इनमें रहमान भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उनसे सैन्य अनुबंध पर जबरन दस्तखत कराए गए। इसके बाद बुनियादी जंग का प्रशिक्षण दिया गया। रहमान ने युद्ध में जाने पर जब आपत्ति की तो एक रूसी कमांडर ने कहा, तुम्हें यहां तुम्हारे एजेंट ने भेजा है, हमने तुम्हें खरीद लिया है। तीनों युवकों ने बताया कि उन्हें जबरन अग्रिम मोर्चों पर भेजा गया। बांग्लादेश पुलिस के एक जांचकर्ता के अनुसार, आशंका है कि लगभग 40 बांग्लादेशियों की इस युद्ध में जान जा चुकी है।
दो संघीय अधिकारियों ने गोलियां चलाईं- कांग्रेस से बोला DHS
सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा के एक अधिकारी ने मंगलवार को कांग्रेस को भेजे गए एक नोटिस में बताया कि मिनियापोलिस में आईसीयू नर्स एलेक्स प्रेटी की मौत के मामले में दो संघीय अधिकारियों ने गोलीबारी की थी। कांग्रेस को भेजी गई एक सूचना के अनुसार, अधिकारियों ने प्रेटी को हिरासत में लेने की कोशिश की और उसने विरोध किया, जिसके कारण हाथापाई हुई। अधिकारी ने बताया कि हाथापाई के दौरान, सीमा गश्ती दल के एक एजेंट ने कई बार चिल्लाकर कहा, 'उसके पास बंदूक है!'
इस नोटिस में कहा गया है कि बॉर्डर पेट्रोल अधिकारी और सीबीपी अधिकारी दोनों ने ग्लॉक पिस्तौल से गोली चलाई। नोटिस में कहा गया है कि सीबीपी के व्यावसायिक उत्तरदायित्व कार्यालय के जांचकर्ताओं ने बॉडी-वियर कैमरा फुटेज और एजेंसी के दस्तावेजों की समीक्षा के आधार पर विश्लेषण किया। कानून के अनुसार, एजेंसी को सीबीपी हिरासत में हुई मौतों के बारे में 72 घंटों के भीतर संबंधित कांग्रेस समितियों को सूचित करना अनिवार्य है। यह अधिसूचना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से प्रेटी की मौत के बाद मिनेसोटा में अपने प्रशासन की आव्रजन संबंधी कार्रवाई की कमान सीमा प्रमुख टॉम होमन को सौंपने के एक दिन बाद आई है। एलेक्स प्रेटी की मौत इस महीने आव्रजन कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हाथों किसी व्यक्ति की हुई दूसरी घातक गोलीबारी थी।
मेक्सिको ने क्यूबा को तेल की आपूर्ति रोकी- शीनबाम
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने कम से कम अस्थायी रूप से क्यूबा को तेल की आपूर्ति रोक दी है, लेकिन उन्होंने अस्पष्ट लहजा अपनाते हुए कहा कि यह रोक तेल आपूर्ति में सामान्य उतार-चढ़ाव का हिस्सा है और यह एक संप्रभु निर्णय है जो अमेरिका के दबाव में नहीं लिया गया है। शीनबाम इस सवाल का जवाब दे रही थी कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा क्यूबा सरकार से दूरी बनाने के लिए बढ़ते दबाव के मद्देनजर राज्य की तेल कंपनी पेमेक्स ने क्यूबा को तेल की आपूर्ति बंद कर दी है, हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से मेक्सिको से तेल की आपूर्ति रोकने का अनुरोध नहीं किया है।
शीनबाम के बयान ऐसे समय में आए हैं जब ट्रंप क्यूबा को अलग-थलग करने और उस पर दबाव बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, जो वॉशिंगटन द्वारा लगाए गए कड़े आर्थिक प्रतिबंधों के तहत लंबे समय से विरोधी रहा है। ट्रंप का कहना है कि क्यूबा सरकार गिरने के कगार पर है, और अमेरिकी सैन्य अभियान द्वारा वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाए जाने के बाद क्यूबा को वेनेजुएला से तेल की कोई खेप नहीं मिलेगी।