सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   PTI warns Imran Khan could lose his eyesight permanently demands moved hospital and allowed to meet family

Pakistan: अदियाला जेल में बड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं इमरान खान, पीटीआई बोली- इलाज मिले और परिजनों से मिलने दें

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: अमन तिवारी Updated Wed, 28 Jan 2026 07:50 AM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने दावा किया है कि जेल में बंद इमरान खान की आंख में गंभीर ब्लॉकेज है। सही इलाज न मिलने पर उनकी आंखों की रोशनी जा सकती है। पार्टी और शौकत खानम अस्पताल ने उन्हें तुरंत अस्पताल शिफ्ट करने की मांग की है। वहीं, इमरान के परिवार ने जेल प्रशासन पर जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है।

PTI warns Imran Khan could lose his eyesight permanently demands moved hospital and allowed to meet family
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने दावा किया है कि इमरान खान की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक बयान जारी कर इस मामले में गहरी चिंता जताई है।
Trending Videos


क्या है बीमारी?
पीटीआई के मुताबिक, मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि इमरान खान की दाहिनी आंख में 'सेंट्रल रेटिनल वेन ऑक्लूजन' की समस्या है। यह एक बहुत ही गंभीर स्थिति है जिसमें आंख की नस में खतरनाक ब्लॉकेज हो जाता है। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर इसका तुरंत और सही तरीके से इलाज नहीं हुआ, तो उनकी रोशनी हमेशा के लिए खत्म हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पार्टी के आरोप
पार्टी ने आरोप लगाया है कि जेल अधिकारी इस गंभीर बीमारी को नजरअंदाज कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बीमारी के इलाज के लिए खास ऑपरेशन थिएटर और आधुनिक सुविधाओं की जरूरत है। इसके बावजूद जेल प्रशासन उन्हें अदियाला जेल के अंदर ही अंदर इलाज करने पर जोर दे रहे थे। पीटीआई ने इसे लापरवाही भरा रवैया बताया है। पार्टी का कहना है कि इमरान खान की सेहत और नजर दोनों बड़े खतरे में हैं।

ये भी पढ़ें: Trump West Asia Policy: इराक में पूर्व PM अल-मलिकी की सियासी वापसी? ट्रंप ने ईरान का जिक्र कर क्यों दी चेतावनी

बयान में यह भी कहा गया कि इमरान खान को अक्टूबर 2024 के बाद से उनके निजी डॉक्टर से मिलने नहीं दिया गया है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट के आदेशों के बाद भी उनकी मेडिकल जांच नहीं कराई गई। पार्टी ने बताया कि नियमित जांच की मांग वाली एक याचिका अगस्त 2025 से लंबित है। पीटीआई ने इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन और राजनीतिक बदला बताया है।

अस्पताल ने जाहिर की चिंता
इमरान खान के बनाए शौकत खानम अस्पताल ने भी उनकी सेहत पर चिंता जाहिर की है। अस्पताल ने मांग की है कि उनकी मेडिकल टीम को इमरान खान की जांच करने की अनुमति दी जाए। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वे उनकी भलाई के लिए उनकी देखभाल में शामिल होना चाहते हैं।

क्या बोला परिवार?
दूसरी ओर, इमरान खान की बहनों ने इस खबर की सच्चाई पर सवाल उठाते हुए जेल के बाहर प्रदर्शन किया। अलीमा खानम और नोरीन खानम ने आरोप लगाया कि यह खबर जानबूझकर किसी एजेंसी ने लीक की है ताकि डर का माहौल बनाया जा सके। क्योंकि परिवार को इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। उजमा खानम ने बताया कि दो दिसंबर 2025 को हुई आखिरी मुलाकात में इमरान ने केवल आंख में इन्फेक्शन की शिकायत की थी, लेकिन तब उन्हें सिर्फ आई-ड्रॉप्स दी गई थीं। परिवार का कहना है कि उन्हें इमरान खान की असली हालत के बारे में कुछ नहीं पता है क्योंकि उन्हें जांच की इजाजत नहीं मिल रही है। परिवार का कहना है कि इमरान ढाई साल से जेल में केवल इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने किसी भी डील के बदले रिहाई मांगने से इनकार कर दिया है।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed