सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Elon Musk slams Vinod Khosla over 'White people' row, says- My partner is half Indian...

Musk Vs Khosla: विनोद खोसला के नस्लवाद के आरोप पर एलन मस्क का करारा पलटवार, कहा- तुम घमंडी हो

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 28 Jan 2026 01:44 AM IST
विज्ञापन
सार

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और निवेशक विनोद खोसला के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। विनोद खोसला ने जहां मस्क को नस्लवादी करार दिया था वहीं मस्क ने विनोद खोसला को घमंडी कहा है। मस्क पिछले कुछ समय से इमिग्रेशन (आप्रवासन) पर काफी खुलकर बोल रहे हैं। उनका मानना है कि बहुत ज्यादा और अनियंत्रित प्रवासन से समाज में अस्थिरता आ सकती है। 

Elon Musk slams Vinod Khosla over 'White people' row, says- My partner is half Indian...
एलन मस्क और विनोद खोसला के बीच जुबानी जंग - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अरबपति कारोबारी एलन मस्क और निवेशक विनोद खोसला के बीच नस्ल को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस हो गई। मामला तब शुरू हुआ जब एलन मस्क ने एक पोस्ट में लिखा कि 'दुनिया की आबादी में श्वेत लोगों की संख्या तेजी से कम होती जा रही है।'
Trending Videos

 
यह भी पढ़ें - US-Canada Row: दावोस वाले बयान पर अड़े PM कार्नी; अमेरिकी वित्त मंत्री पर कसा तंज, बोले- जो कहा था वही मतलब था

मस्क पर विनोद खोसला ने लगाए आरोप
इस पर विनोद खोसला ने मस्क को नस्लवादी कह दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मस्क, मागा (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) की जगह वागा यानी व्हाइट अमेरिका ग्रेट अगेन का एजेंडा चलाना चाहते हैं। इतना ही नहीं, खोसला ने टेस्ला और स्पेसएक्स में काम करने वाले गैर-श्वेत कर्मचारियों और अच्छे श्वेत लोगों से नौकरी छोड़कर उनकी कंपनियों में आने की अपील तक कर दी। उन्होंने कहा, 'टेस्ला और स्पेसएक्स के सभी गैर-श्वेत और अच्छे श्वेत लोग नौकरी छोड़ें और हमारे साथ जुड़ें। अपना लिंक्डइन हमें ईमेल करें।'
 
एलन मस्क ने विनोद खोसला को कहा घमंडी
इस पर एलन मस्क ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने विनोद खोसला को घमंडी कहा और गुस्से में लिखा कि 'तुम पूरी तरह गलत रास्ते पर चले गए हो। मेरी पार्टनर शिवॉन आधी भारतीय हैं और उनसे मेरा जो बड़ा बेटा है, उसका नाम महान भारतीय भौतिक वैज्ञानिक चंद्रशेखर के सम्मान में रखा गया है।' मस्क ने यह बात इसलिए कही ताकि यह दिखा सकें कि वह किसी भी तरह से नस्लवादी नहीं हैं। उनका कहना है कि उनकी चिंता नस्ल को लेकर नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा, आर्थिक बोझ और सामाजिक संतुलन को लेकर है।



यह भी पढ़ें - शक्ति प्रदर्शन या दुनिया को चेतावनी?: उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइलें, दक्षिण कोरिया सतर्क; बढ़ी सुरक्षा चिंताएं

हाल ही में मस्क को एक और पोस्ट पर समर्थन देने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी थी। उस पोस्ट में कहा गया था कि अगर श्वेत पुरुष अल्पसंख्यक बन गए तो उन्हें अस्तित्व का खतरा हो सकता है। मस्क ने उस पोस्ट पर '100' वाला इमोजी लगाया था, जिसे लोगों ने समर्थन के रूप में देखा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed