{"_id":"697973e878be1657260862c6","slug":"us-2026-midterm-election-donald-trump-repeats-rigged-election-claim-at-iowa-rally-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: ट्रंप ने फिर राष्ट्रपति पद की दावेदारी के दिए संकेत, आयोवा रैली में बड़ा बयान; चुनाव धांधली के आरोप दोहराए","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: ट्रंप ने फिर राष्ट्रपति पद की दावेदारी के दिए संकेत, आयोवा रैली में बड़ा बयान; चुनाव धांधली के आरोप दोहराए
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, आयोवा (अमेरिका)
Published by: लव गौर
Updated Wed, 28 Jan 2026 07:56 AM IST
विज्ञापन
सार
US 2026 Midterm Election: अमेरिका में 2026 के मध्यावधि चुनावों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप प्रचार में जुट गए हैं। आयोवा रैली में ट्रंप ने बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने चौथी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के बारे में कहा। साथ ही 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में 'बड़ी धांधली' के आरोपों को भी दोहराया।
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका में इस साल मध्यावधि चुनाव 2026 होने जा रहे हैं। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (स्थानीय समय) को अपने उस पुराने दावे को दोहराया कि 2020 का राष्ट्रपति चुनाव धोखाधड़ी वाला था। मध्यावधि चुनावों को लेकर ट्रंप चुनावी प्रचार में जुट गए हैं। ऐसे में आयोवा रैली में ट्रंप ने फिर से 'धांधली वाले चुनाव' का दावा दोहराया और समर्थकों में जोश भरने का काम किया। इतना ही नहीं उन्होंने दोबारा राष्ट्रपति पद की दावेदारी के संकेत भी दिए हैं।
2020 के राष्ट्रपति चुनाव में धांधली का जिक्र
आयोवा के क्लाइव में मंच से भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव का जिक्र किया और कहा कि हमारे यहां धांधली वाला चुनाव हुआ था। इसी के साथ उन्होंने किफायती आवास के मुद्दे पर अपने रिकॉर्ड का बचाव किया और नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनावों से पहले रिपब्लिकन उम्मीदवारों के लिए आक्रामक रूप से प्रचार करने की योजना की रणनीति भी पेश की।
अमेरिका में 2026 के मध्यावधि चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक माहौल लगातार गर्माया हुआ है। इस बीच आयोवा रैली में ट्रंप ने महंगाई और जीवन-यापन की लागत जैसे मुद्दों पर अपनी सरकार की नीतियों का बचाव किया और रिपब्लिकन उम्मीदवारों के समर्थन में जोरदार चुनाव प्रचार करने की बात कही।
ट्रंप ने फिर दिए राष्ट्रपति पद की दावेदारी के संकेत
अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के कार्यकाल पर संवैधानिक सीमाओं के बावजूद पद पर एक और कार्यकाल की तलाश करने की संभावना का भी संकेत दिया। उन्होंने समर्थकों से पूछा, 'क्या हमें चौथी बार कोशिश करनी चाहिए?' बता दें कि अमेरिकी संविधान के मुताबिक कोई भी व्यक्ति दो बार ही राष्ट्रपति बन सकते है। ऐसे में ट्रंप का चौथी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के संकेत देश के अंदर नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर सकता है।
ये भी पढ़ें: US: अमेरिका में संविधान संशोधन की तैयारी, मंजूरी मिली तो ट्रंप तीसरी बार भी राष्ट्रपति पद के दावेदार होंगे
ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित करेंगे ट्रंप
व्हाइट हाउस के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप आने वाले महीनों में कई अहम राज्यों में चुनाव प्रचार करेंगे और पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां करेंगे। हाल ही में उन्होंने कहा था कि मैं बहुत ज्यादा चुनावी यात्राएं करने वाला हूं। हालांकि ट्रंप ने यह भी स्वीकार किया कि अमेरिकी इतिहास में मध्यावधि चुनाव आमतौर पर सत्तारूढ़ राष्ट्रपति की पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मध्यावधि चुनावों में मौजूदा राष्ट्रपतियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है।'
3 नवंबर को मध्यावधि चुनाव
इसके बावजूद ट्रंप पहले ही नॉर्थ कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन जैसे स्विंग स्टेट्स में चुनावी रैलियां कर चुके हैं, जिन्हें आगामी चुनावों में बेहद अहम माना जा रहा है। बता देंकि अमेरिका में 3 नवंबर को मध्यावधि चुनाव होंगे, जिसमें प्रतिनिधि सभा की सभी 435 सीटों और सीनेट की 100 में से 35 सीटों पर मतदान होगा। इस चुनाव का परिणाम निर्णायक साबित होने की उम्मीद है, क्योंकि इससे कांग्रेस पर किसका नियंत्रण होगा? यह तय होगा और देश के शासन पर इसके गंभीर प्रभाव पड़ेंगे। साथ ही यह भी निर्धारित होगा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल के शेष समय में कितनी राजनीतिक शक्ति का प्रयोग कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: Trump West Asia Policy: इराक में पूर्व PM अल-मलिकी की सियासी वापसी? ट्रंप ने ईरान का जिक्र कर क्यों दी चेतावनी
मिनियापोलिस में 'पीछे हटने' के दावों को किया खारिज
वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने मिनियापोलिस से बॉर्डर पेट्रोल अधिकारी ग्रेगरी बोविनो और कई एजेंटों की वापसी को लेकर ‘पीछे हटने' के दावों को खारिज किया है। उन्होंने इसे एक सामान्य प्रशासनिक बदलाव करार दिया और बोविनो को 'कुछ अलग किस्म का आदमी' बताया। आयोवा में फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह कोई यह पीछे हटना है , यह थोड़ा सा बदलाव है।'
उन्होंने इसे रोजमर्रा के प्रबंधन से जुड़ा फैसला बताते हुए कहा कि इस कमरे में जितने भी लोग काम करते हैं, वे छोटे-छोटे बदलाव करते रहते हैं। बोविनो बहुत अच्छे हैं, लेकिन वह कुछ अलग किस्म के व्यक्ति हैं और कई बार यह ठीक होता है, शायद यहां यह ठीक नहीं रहा। ट्रंप का यह बयान उन रिपोर्टों के बाद आया है, जिनमें कहा गया था कि शनिवार को एलेक्स प्रेट्टी की गोली लगने से मौत के बाद बोविनो और कुछ एजेंटों को मिनियापोलिस से उनके मूल क्षेत्रों में वापस भेजा जा रहा है।
अन्य वीडियो
Trending Videos
2020 के राष्ट्रपति चुनाव में धांधली का जिक्र
आयोवा के क्लाइव में मंच से भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव का जिक्र किया और कहा कि हमारे यहां धांधली वाला चुनाव हुआ था। इसी के साथ उन्होंने किफायती आवास के मुद्दे पर अपने रिकॉर्ड का बचाव किया और नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनावों से पहले रिपब्लिकन उम्मीदवारों के लिए आक्रामक रूप से प्रचार करने की योजना की रणनीति भी पेश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिका में 2026 के मध्यावधि चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक माहौल लगातार गर्माया हुआ है। इस बीच आयोवा रैली में ट्रंप ने महंगाई और जीवन-यापन की लागत जैसे मुद्दों पर अपनी सरकार की नीतियों का बचाव किया और रिपब्लिकन उम्मीदवारों के समर्थन में जोरदार चुनाव प्रचार करने की बात कही।
ट्रंप ने फिर दिए राष्ट्रपति पद की दावेदारी के संकेत
अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के कार्यकाल पर संवैधानिक सीमाओं के बावजूद पद पर एक और कार्यकाल की तलाश करने की संभावना का भी संकेत दिया। उन्होंने समर्थकों से पूछा, 'क्या हमें चौथी बार कोशिश करनी चाहिए?' बता दें कि अमेरिकी संविधान के मुताबिक कोई भी व्यक्ति दो बार ही राष्ट्रपति बन सकते है। ऐसे में ट्रंप का चौथी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के संकेत देश के अंदर नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर सकता है।
ये भी पढ़ें: US: अमेरिका में संविधान संशोधन की तैयारी, मंजूरी मिली तो ट्रंप तीसरी बार भी राष्ट्रपति पद के दावेदार होंगे
ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित करेंगे ट्रंप
व्हाइट हाउस के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप आने वाले महीनों में कई अहम राज्यों में चुनाव प्रचार करेंगे और पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां करेंगे। हाल ही में उन्होंने कहा था कि मैं बहुत ज्यादा चुनावी यात्राएं करने वाला हूं। हालांकि ट्रंप ने यह भी स्वीकार किया कि अमेरिकी इतिहास में मध्यावधि चुनाव आमतौर पर सत्तारूढ़ राष्ट्रपति की पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मध्यावधि चुनावों में मौजूदा राष्ट्रपतियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है।'
3 नवंबर को मध्यावधि चुनाव
इसके बावजूद ट्रंप पहले ही नॉर्थ कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन जैसे स्विंग स्टेट्स में चुनावी रैलियां कर चुके हैं, जिन्हें आगामी चुनावों में बेहद अहम माना जा रहा है। बता देंकि अमेरिका में 3 नवंबर को मध्यावधि चुनाव होंगे, जिसमें प्रतिनिधि सभा की सभी 435 सीटों और सीनेट की 100 में से 35 सीटों पर मतदान होगा। इस चुनाव का परिणाम निर्णायक साबित होने की उम्मीद है, क्योंकि इससे कांग्रेस पर किसका नियंत्रण होगा? यह तय होगा और देश के शासन पर इसके गंभीर प्रभाव पड़ेंगे। साथ ही यह भी निर्धारित होगा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल के शेष समय में कितनी राजनीतिक शक्ति का प्रयोग कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: Trump West Asia Policy: इराक में पूर्व PM अल-मलिकी की सियासी वापसी? ट्रंप ने ईरान का जिक्र कर क्यों दी चेतावनी
मिनियापोलिस में 'पीछे हटने' के दावों को किया खारिज
वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने मिनियापोलिस से बॉर्डर पेट्रोल अधिकारी ग्रेगरी बोविनो और कई एजेंटों की वापसी को लेकर ‘पीछे हटने' के दावों को खारिज किया है। उन्होंने इसे एक सामान्य प्रशासनिक बदलाव करार दिया और बोविनो को 'कुछ अलग किस्म का आदमी' बताया। आयोवा में फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह कोई यह पीछे हटना है , यह थोड़ा सा बदलाव है।'
उन्होंने इसे रोजमर्रा के प्रबंधन से जुड़ा फैसला बताते हुए कहा कि इस कमरे में जितने भी लोग काम करते हैं, वे छोटे-छोटे बदलाव करते रहते हैं। बोविनो बहुत अच्छे हैं, लेकिन वह कुछ अलग किस्म के व्यक्ति हैं और कई बार यह ठीक होता है, शायद यहां यह ठीक नहीं रहा। ट्रंप का यह बयान उन रिपोर्टों के बाद आया है, जिनमें कहा गया था कि शनिवार को एलेक्स प्रेट्टी की गोली लगने से मौत के बाद बोविनो और कुछ एजेंटों को मिनियापोलिस से उनके मूल क्षेत्रों में वापस भेजा जा रहा है।
अन्य वीडियो