{"_id":"5fc95b948ebc3e9b7f0710e2","slug":"accuses-for-misuse-of-non-profit-fund-on-ivanka-trump-parties-were-organized-with-the-money-of-charity","type":"story","status":"publish","title_hn":"गैर लाभकारी फंड के दुरुपयोग को लेकर इवांका से पूछताछ, दान के पैसों से हुई थी पार्टियां","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
गैर लाभकारी फंड के दुरुपयोग को लेकर इवांका से पूछताछ, दान के पैसों से हुई थी पार्टियां
एजेंसी, वाशिंगटन
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 04 Dec 2020 03:39 AM IST
विज्ञापन
इवांका ट्रंप (फाइल फोटो)
- फोटो : PTI
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप से वाशिंगटन डीसी के प्रशासन ने गैर-लाभकारी फंड के दुरुपयोग मामले में पूछताछ की। उन पर राष्ट्रपति की 2017 की उद्घाटन समिति में दानदाताओं के फंड का दुरुपयोग करने का आरोप है। एक नई अदालत ने इस बारे में खुलासा किया है। आरोप है कि इस फंड का इस्तेमाल कथित रूप से पार्टियां करने और अन्य खर्चों के लिए किया गया।
Trending Videos
फंड के दुरुपयोग मामले में इवांका ट्रंप का नाम सबसे ऊपर आया है। इस मामले में उनके ऊपर 10 लाख डॉलर से ज्यादा का भुगतान करने का आरोप लगा है। इस संबंध में सबसे पहले बुधवार को सीएनएन ने इस मामले में दस्तावेज भी दिखाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाशिंगटन के अटॉर्नी जनरल एलन गार्टन ने बताया कि व्हाइट हाउस से मेल भेजे गए थे कि इन पार्टियों का आयोजन फेयर मार्केट प्राइज पर ही किया जाए जबकि इनके लिए भुगतान अन्य दरों पर किया गया। इस मामले में ट्रंप की पत्नी मेलानिया का नाम भी सामने आया है हालांकि ये निर्देश इवांका की तरफ से दिए गए थे।
ट्रंप चाहते हैं अग्रिम माफ़ी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब जाते-जाते उन करीबियों को बतौर राष्ट्रपति अग्रिम माफी देने की योजना में लगे हैं, जिन पर अदालतों में मुकदमा चल रहा है या भविष्य में चल सकता है। इन करीबियों में उनके पहले तीन बच्चे और उनके निजी वकील रुडोल्फ डब्ल्यू गिलियानी भी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।ट्रंप ने सलाहकारों ने कहा है कि उन्हें डर है कि जो बाइडन जब राष्ट्रपति बनेंगे तो उनका जस्टिस डिपार्टमेंट उनके तीन बच्चों डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, एरिक ट्रंप, इवांका ट्रंप को निशाना बना सकता है। इसके अलावा इवांका के पति जेरार्ड कुशनर को भी निशाना बनाया जा सकता है। कुशनर भी ट्रंप प्रशासन के दौरान व्हाइट हाउस के सलाहकारों में शामिल रहे हैं।
उद्घाटन समिति ने दानदाताओं के फंड का दुरूपयोग
व्हाइट हाउस कार्यालय की तरफ से साल 2017 में ट्रंप की 2017 की उद्घाटन समिति ने दानदाताओं द्वारा दिए गए फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। इस संदर्भ में उन पर एक मिलियन डॉलर से अधिक का भुगतान करने का आरोप लगा है।