{"_id":"60ce5b70502d4d49af1c601a","slug":"afghan-nsa-continue-war-of-words-on-pakistan-ties-with-taliban","type":"story","status":"publish","title_hn":"बढ़ सकता है तनाव: अफगानिस्तानी एनएसए के बयान पर भड़का पाकिस्तान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
बढ़ सकता है तनाव: अफगानिस्तानी एनएसए के बयान पर भड़का पाकिस्तान
एजेंसी, इस्लामाबाद।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 20 Jun 2021 02:33 AM IST
सार
कुरैशी ने अफगानिस्तान में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अफगानिस्तान के राजनयिक जानबूझकर ऐसे बयान दे रहे हैं ताकि दोनों पक्षों में मनमुटाव बढ़े।
विज्ञापन
अफगान एनएसए हमदुल्ला मोहिब और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान को चकलाघर बताने वाले अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) हमदुल्लाह मोहिब ने इस बार पाक को तालिबान का एजेंट बताया है। इस पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भड़कते हुए कहा है कि मोहिब का बयान दोनों देशों के बीच शांति बहाल करने की कवायद को खत्म करने की कोशिश है।
Trending Videos
मोहिब ने यह भी कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान हिंसा फैला रहा है और हम सबको पता है कि तालिबान ऐसा क्यों और किसके इशारे पर कर रहा है। कुरैशी ने अफगानिस्तान में टोलो न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, अफगानिस्तान के राजनयिक जानबूझकर ऐसे बयान दे रहे हैं ताकि दोनों पक्षों में मनमुटाव बढ़े। यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान को हाल के हफ्तों में अफगान एनएसए को लेकर सख्त बयान जारी करना पड़ा है। तनाव भरे ये बयान ऐसे वक्त पर दिए जा रहे हैं जब अफगान शांति प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अफगानिस्तान ने इस टिप्पणी को देश के अंदरूनी मामलों में दखल बताया। कुरैशी ने कहा था कि अफगानिस्तान में हिंसा के लिए अकेले अफगान तालिबान ही जिम्मेदार नहीं है बल्कि वे तत्व भी अफगानिस्तान में हालात खराब करने के लिए जिम्मेदार हैं जो इस युद्धग्रस्त देश में शांति बहाली नहीं चाहते हैं।