{"_id":"68f6716818303e0b9205dac9","slug":"afghanistan-pakistan-ceasefire-peace-possible-only-after-end-of-terrorism-said-khawaja-asif-after-doha-talks-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Afghanistan-PAK Ceasfire: 'आतंक के खात्मे पर ही शांति संभव', दोहा युद्धविराम समझौते के बाद बोले ख्वाजा आसिफ","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Afghanistan-PAK Ceasfire: 'आतंक के खात्मे पर ही शांति संभव', दोहा युद्धविराम समझौते के बाद बोले ख्वाजा आसिफ
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Mon, 20 Oct 2025 10:59 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अफगानिस्तान के साथ हुआ युद्धविराम तालिबान की आतंकवाद रोकने की प्रतिबद्धता पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने शांति और स्थिरता के लिए आतंकवाद को खत्म करने पर सहमति जताई है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (फाइल)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार को कहा कि अफगानिस्तान के साथ हुआ युद्धविराम तभी कायम रह सकता है, जब तालिबान अपनी प्रतिबद्धता निभाते हुए आतंकियों को लगाम लगाए। उन्होंने चेतावनी दी कि सीमा पार से किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि इस समझौते का उल्लंघन मानी जाएगी। दोनों देशों के बीच यह समझौता कतर और तुर्किये की मध्यस्थता में दोहा में हुआ था।
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, तुर्किये और कतर के बीच हुए इस समझौते में स्पष्ट लिखा गया है कि किसी भी तरह का सीमा उल्लंघन स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा, “समझौता तब तक लागू रहेगा जब तक कोई उल्लंघन नहीं होता। यदि अफगानिस्तान से किसी भी प्रकार का हमला होता है, तो यह सीधे-सीधे समझौते का तोड़ना होगा।” आसिफ ने दोहराया कि युद्धविराम का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच आतंकवाद के खतरे को समाप्त करना है।
आतंकवाद से जूझते सीमावर्ती इलाके
पाकिस्तानी सरकारी रेडियो के मुताबिक, अल-जज़ीरा अरबी को दिए साक्षात्कार में आसिफ ने बताया कि आतंकवाद कई वर्षों से पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा के इलाकों को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि आतंकवाद का तुरंत खात्मा जरूरी है, अन्यथा पूरा क्षेत्र अस्थिरता का शिकार हो सकता है। आसिफ ने कहा कि अगली बैठक अगले सप्ताह इस्तांबुल में होगी, जिसमें युद्धविराम के तकनीकी पहलुओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ट्रंप ने फिर कहा- भारी टैरिफ की धमकी के चलते भारत-पाकिस्तान ने रोका संघर्ष, विमान गिरने को लेकर किया यह दावा
अफगान रक्षा मंत्री का रुख
आसिफ ने बताया कि अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने भी स्वीकार किया है कि दोनों देशों के बीच तनाव की मुख्य वजह आतंकवाद है। उन्होंने कहा कि तालिबान ने वादा किया है कि वे अपने क्षेत्र से पाकिस्तान पर किसी भी तरह के आतंकी हमले नहीं होने देंगे। आसिफ ने उम्मीद जताई कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य होंगे और शांति बहाल होगी।
ये भी पढ़ें- न्यूयॉर्क की सड़कों पर उतरे हजारों यहूदी, इस्राइल की सेना भर्ती नीति का जमकर किया विरोध
व्यापार और सीमा सुरक्षा पर असर
पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि यदि शांति कायम रहती है, तो पाकिस्तान-अफगानिस्तान व्यापार और ट्रांजिट व्यवस्था फिर से शुरू होगी। अफगानिस्तान को पाकिस्तानी बंदरगाहों के उपयोग की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह समझौता न केवल आतंकवाद पर प्रहार करेगा बल्कि दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को भी मजबूत करेगा। उल्लेखनीय है कि 2023 से दोनों देशों के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण रहे हैं, खासकर तब से जब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने बार-बार सीमा पार हमले किए, जिनमें हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा के ओरकजई जिले में हुए हमले में एक लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर समेत 11 सैनिक मारे गए थे।

Trending Videos
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, तुर्किये और कतर के बीच हुए इस समझौते में स्पष्ट लिखा गया है कि किसी भी तरह का सीमा उल्लंघन स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा, “समझौता तब तक लागू रहेगा जब तक कोई उल्लंघन नहीं होता। यदि अफगानिस्तान से किसी भी प्रकार का हमला होता है, तो यह सीधे-सीधे समझौते का तोड़ना होगा।” आसिफ ने दोहराया कि युद्धविराम का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच आतंकवाद के खतरे को समाप्त करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आतंकवाद से जूझते सीमावर्ती इलाके
पाकिस्तानी सरकारी रेडियो के मुताबिक, अल-जज़ीरा अरबी को दिए साक्षात्कार में आसिफ ने बताया कि आतंकवाद कई वर्षों से पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा के इलाकों को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि आतंकवाद का तुरंत खात्मा जरूरी है, अन्यथा पूरा क्षेत्र अस्थिरता का शिकार हो सकता है। आसिफ ने कहा कि अगली बैठक अगले सप्ताह इस्तांबुल में होगी, जिसमें युद्धविराम के तकनीकी पहलुओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ट्रंप ने फिर कहा- भारी टैरिफ की धमकी के चलते भारत-पाकिस्तान ने रोका संघर्ष, विमान गिरने को लेकर किया यह दावा
अफगान रक्षा मंत्री का रुख
आसिफ ने बताया कि अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने भी स्वीकार किया है कि दोनों देशों के बीच तनाव की मुख्य वजह आतंकवाद है। उन्होंने कहा कि तालिबान ने वादा किया है कि वे अपने क्षेत्र से पाकिस्तान पर किसी भी तरह के आतंकी हमले नहीं होने देंगे। आसिफ ने उम्मीद जताई कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य होंगे और शांति बहाल होगी।
ये भी पढ़ें- न्यूयॉर्क की सड़कों पर उतरे हजारों यहूदी, इस्राइल की सेना भर्ती नीति का जमकर किया विरोध
व्यापार और सीमा सुरक्षा पर असर
पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि यदि शांति कायम रहती है, तो पाकिस्तान-अफगानिस्तान व्यापार और ट्रांजिट व्यवस्था फिर से शुरू होगी। अफगानिस्तान को पाकिस्तानी बंदरगाहों के उपयोग की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह समझौता न केवल आतंकवाद पर प्रहार करेगा बल्कि दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को भी मजबूत करेगा। उल्लेखनीय है कि 2023 से दोनों देशों के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण रहे हैं, खासकर तब से जब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने बार-बार सीमा पार हमले किए, जिनमें हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा के ओरकजई जिले में हुए हमले में एक लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर समेत 11 सैनिक मारे गए थे।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन