{"_id":"68f6ecdeff1f6433b70bf258","slug":"france-s-former-president-nicolas-sarkozy-will-begin-serving-a-5-year-prison-sentence-tuesday-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"France: पूर्व राष्ट्रपति सारकोजी की जेल की सजा आज से शुरू, पांच साल तक पेरिस के इस कारागर में रहेंगे कैद!","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
France: पूर्व राष्ट्रपति सारकोजी की जेल की सजा आज से शुरू, पांच साल तक पेरिस के इस कारागर में रहेंगे कैद!
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: राहुल कुमार
Updated Tue, 21 Oct 2025 07:47 AM IST
विज्ञापन
सार
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी देश के ऐसे पहले राष्ट्रपति होंगे जो जेल की सजा काटेंगे। मंगलवार से पेरिस की ला सैंटे जेल में उनकी पांच साल की सजा शुरू होने की उम्मीद है।

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी मंगलवार से पेरिस की ला सैंटे जेल में अपनी पांच साल की सजा काटना शुरू करेंगे। फ्रांस के इतिहास में वह पहले ऐसे फ्रांसीसी राष्ट्रपति होंगे जिन्हें जेल की सजा भुगतनी पड़ेगी। सारकोजी को वर्ष 2007 के अपने चुनाव प्रचार अभियान को लीबिया से मिले धन से वित्तपोषित करने के आपराधिक षड्यंत्र रचने का दोषी पाए गया है हालांकि वह खुद को निर्दोष बताते हैं। सारकोजी को उसी जेल में रखा जाएगा जहां 19वीं सदी के बाद से कुछ सबसे हाई-प्रोफाइल कैदी रहे हैं।

Trending Videos
सारकोजी ने स्थानीय अखबार को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि सुरक्षा कारणों से उन्हें एकांत कारावास में रखा जाएगा। एक अन्य संभावना यह भी है कि उन्हें वीआईपी सेक्शन या संवेदनशील कैदियों वाले हिस्से में रखा जाए। ला सैंटे जेल का इतिहास 19वीं सदी से जुड़ा है और इसमें कई चर्चित कैदी रह चुके हैं, जिनमें देशद्रोह का झूठा आरोप झेलने वाले कैप्टन अल्फ्रेड ड्रेफस और फ्रांस में कई हमलों को अंजाम देने वाले वेनेज़ुएलन आतंकी कार्लोस द जैकल शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुझे जेल जाने से डर नहीं लगता- सारकोजी
पेरिस के न्यायाधीश ने एक अभूतपूर्व फैसला सुनाते हुए कहा था कि सारकोजी अपनी अपील की सुनवाई की प्रतीक्षा किए बिना जेल की सजा काटना शुरू कर देंगे। इस पर पूर्व राष्ट्रपति ने खुद को बेकसूर बताया और अपील लंबित रहने तक जेल में रखने के फैसले का विरोध किया है। सारकोजी ने ‘ला ट्रिब्यून डिमांचे’ अखबार को बताया, मुझे जेल जाने से डर नहीं लगता। मैं अपना सिर ऊंचा रखूंगा, ला सैंटे के दरवाजे के सामने भी। मैं अंत तक लड़ूंगा। ‘ला ट्रिब्यून डिमांचे’ की खबर के अनुसार सारकोजी ने अपने बैग में कपड़े और पारिवार से जुड़ी 10 तस्वीरें रखी हैं जिन्हें उन्हें अपने साथ ले जाने की अनुमति मिली है।
फ्रांसीसी मीडिया हाउस ने छापे थे दस्तावेज
इसके बाद 2012 में फ्रांसीसी मीडिया हाउस ने एक लीबियाई खुफिया दस्तावेज छापा, जिसमें 50 मिलियन यूरो की फंडिंग का जिक्र था। सारकोजी ने इस दस्तावेज को फर्जी बताया और इसके खिलाफ मानहानि का केस कर दिया।हालांकि फ्रांसीसी जांच अधिकारियों ने बाद में कहा कि दस्तावेज असली लगते हैं, लेकिन यह साबित नहीं हो सका कि वास्तव में पैसे दिए गए थे।
ऐसे में इस साल हुए तीन महीने लंबे ट्रायल में सारकोजी और उनके साथ 11 अन्य लोगों पर केस चला, जिनमें तीन पूर्व मंत्री भी शामिल थे। सारकोजी के करीबी लोग 2005-2007 के बीच, जब वे फ्रांस के गृह मंत्री थे, लीबिया के कई दौरों पर गए थे।
ये भी पढ़ें: पुलिस स्मृति दिवस: 'राष्ट्रीय सुरक्षा में पुलिस और सेना की भूमिका एक जैसी', राजनाथ सिंह ने शहीदों को किया नमन
अभियोक्ता ने मांगी थी सात साल की सजा
मामले में अभियोक्ता ने सात साल की सजा की मांग की थी लेकिन उन्हें अब पांच साल की सजा सुनाई गई है। ऐसे में अब सारकोजी को दोषी ठहराए जाने के बाद अपील कर सकते हैं, जिससे सजा पर फिलहाल रोक लग जाएगी। सरकोजी पहले भी कई कानूनी विवादों में घिर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद वे फ्रांस की दक्षिणपंथी राजनीति में अब भी प्रभावशाली माने जाते हैं।