सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Hindi Updates Asia Europe US UK UN West Asia Ukraine Nepal Hamas Politics Crime and Global events

World News: बांग्लादेश में 3.4 तीव्रता का भूकंप, पाकिस्तानी पीएम समेत कई नेताओं ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Mon, 20 Oct 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
World News Hindi Updates Asia Europe US UK UN West Asia Ukraine Nepal Hamas Politics Crime and Global events
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन
बांग्लादेश में सोमवार को 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र  के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 5:43 बजे 10 किमी की उथली गहराई पर आया, जिससे आफ्टरशॉक की संभावना बनी हुई है। इससे पहले 21 सितंबर को भी 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। विशेषज्ञों के अनुसार, उथले भूकंप अधिक खतरनाक होते हैं क्योंकि वे सतह पर अधिक झटके देते हैं। बांग्लादेश पांच प्रमुख फॉल्ट जोनों में स्थित है और भूकंप जोखिम वाले क्षेत्रों में गिना जाता है।
Trending Videos


पाकिस्तानी नेताओं ने दी दिवाली की शुभकामनाएं दीं
पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं ने सोमवार को अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के सदस्यों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और देश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान शांति और सहिष्णुता का देश है जहां नफरत, अराजकता और आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास में आयोजित एक समारोह में, प्रधानमंत्री ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदायों की सेवाओं और योगदान को नमन भी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


तेल अवीव हवाईअड्डे पर हमास के हमले में मारे गए नेपाली छात्र की मौत, काठमांडू में दी गई श्रद्धांजलि
इस्राइल के तेल अवीव स्थित बेन गुरियन हवाई अड्डे पर नेपाली छात्र बिपिन जोशी को श्रद्धांजलि देने के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। जोशी को 2023 में हमास के आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था। बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी। इस्राइल में नेपाली दूतावास ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि श्रद्धांजलि समारोह जोशी के सम्मान में आयोजित किया गया, जिनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए नेपाल भेजा जा रहा है। शुरू में माना जा रहा था कि जोशी जीवित हैं और हमास की कैद में हैं, लेकिन हाल ही में जब हमास ने जीवित बंधकों की सूची जारी की, तो उनका नाम उसमें नहीं था। जोशी अगवा किए जाने के समय 23 वर्ष के थे। 2023 में ‘लर्न एंड अर्न’ योजना के तहत इस्राइल में पढ़ाई करते समय उन्हें अगवा किया गया था। लगभग दो वर्षों तक उनका कोई पता नहीं चला। बीते सप्ताह हमास ने उनकी मौत की पुष्टि की और युद्धविराम के दौरान उनका शव इस्राइल सरकार को सौंपा। विदाई समारोह में इस्राइली अधिकारी, नेपाली राजनयिक और प्रवासी नेपाली समुदाय के सदस्य उपस्थित थे। यह समारोह इस्राइल के विदेश मंत्रालय और नेपाली दूतावास द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। जोशी का शव सोमवार यानी 20 अक्तूबर की दोपहर तक काठमांडू पहुंचने का अनुमान है। इसके बाद पार्थिव शरीर कंचनपुर में उनके गृह नगर ले जाया जाएगा। यहां देश की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी।

हवाई का किलाउआ ज्वालामुखी फिर फटा, दूर तक फैला लावा
संयुक्त राज्य अमेरिका के हवाई द्वीप का किलाउआ ज्वालामुखी एक बार फिर से फट गया है और इसके क्रेटर से लावा के नए फव्वारे निकल रहे हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि शुक्रवार को हुआ विस्फोट इस ज्वालामुखी 35वां विस्फोट है। यूरोन्यूज ने बताया कि किलाउआ के दक्षिण वेंट से लावा के फव्वारे लगभग 500 मीटर तक हवा में उछले। उनका कहना है कि यह न्यूयॉर्क के एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से भी ऊंचे हैं। यूएसजीएस ने इस ज्वालामुखी ने निकले फव्वारों को सबसे ऊंचा फव्वारा बताया है।

पाकिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप, आफ्टरशॉक का खतरा
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, पाकिस्तान में रविवार को 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। एनसीएस के मुताबिक, कम गहराई वाले भूकंपों में आफ्टरशॉक (बाद में आने वाले झटकों) की संभावना बढ़ जाती है। एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि भूकंप रविवार सुबह भारतीय समय के मुताबिक 11:12 बजे आया।

चीन ने अमेरिका पर टाइम सेंटर  पर साइबर हमले का लगाया आरोप
चीन ने अमेरिका पर देश के नेशनल टाइम सेंटर में घुसपैठ करने और जरूरी जानकारियां चुराने का आरोप लगाया है। चीन के राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने रविवार को वीचैट अकाउंट पर एक बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी लंबे समय से नेशनल टाइम सर्विस सेंटर पर साइबर अटैक ऑपरेशन कर रही है। मंत्रालय ने दावा किया है कि जांच में 2022 तक चोरी किए गए डाटा और क्रेडेंशियल्स का पता चला है। इनका इस्तेमाल टाइम सेंटर के कर्मचारियोंकी जासूसी के लिए किया गया।

लिंप बिजकिट बैंड के संस्थापक सदस्य सैम रिवर्स का निधन
अमेरिकी न्यू मेटल बैंड लिंप बिजकिट के संस्थापक सदस्य और बेसिस्ट सैम रिवर्स का 48 साल की उम्र में निधन हो गया। बैंड के सदस्यों ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज हमने अपने भाई, अपने बैंडमेट और अपने दिल की धड़कन को खो दिया। बैंड ने भावुक होकर कहा कि रिवर्स सिर्फ हमारे बेस (एक वाद्ययंत्र) प्लेयर ही नहीं थे, वे जादू थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed