सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Afghanistan: Qatar came forward for the flood victims of Afghanistan, delivered 22 tons of essential materials

Afghanistan: अफगानिस्तान के बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आया कतर, 22 टन आवश्यक सामग्री पहुंचाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: मेघा झा Updated Tue, 14 May 2024 03:08 PM IST
सार

अफगानिस्तान में आई बाढ़ में बगलान प्रांत के बाढ़ पीड़ितों के लिए कतर मानवीय सहायता के लिए आगे आया। लगभग 22 टन की खेप मजार-ए-शरीफ पर पहुंचाई गई।

विज्ञापन
Afghanistan: Qatar came forward for the flood victims of Afghanistan, delivered 22 tons of essential materials
बाढ़ पीड़ितों की सहायता की तस्वीरें - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अफगानिस्तान में आई बाढ़ में बगलान प्रांत के बाढ़ पीड़ितों के लिए कतरी मानवीय सहायता की मदद की। लगभग 22 टन की खेप मजार-ए-शरीफ पर पहुंचाई गई।
Trending Videos


सोमवार को मजार-ए-शरीफ में मौलान जलालुद्दीन मोहम्मद बाल्खी हवाई अड्डे पर खाद्य सामग्री, दवा, तंबू और अन्य सामग्री की सहायता सौंपी गई। कतरी प्रतिनिधि ने सामग्री पहुंचाने के दौरान बताया कि दोहा अफगानिस्तान में बाढ़ से प्रभावित लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाना चाहते हैं।

बाढ़ ने अफगानिस्तान के बदख्शां, घोर, बगलान और हेरात प्रांत में कहर बरपाया है। बाढ़ के कारण लगभग 2000 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। यहां बड़े पैमाने पर विनाश हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कतर के अंतरराष्ट्रीय खोज और बचाव सलाहकार समूह के प्रमुख फहद अब्दुल्ला अल-दोसारी ने कहा कि यह हमारी सहायता की पहली खेप है। बाढ़ प्रभावितों के लिए 22 टन दवा, तंबू और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा चुकी है। अफगानिस्तान में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कार्य जारी रहेगा।

अफगानिस्तान के कई क्षेत्रों में भारी बाढ़ आने के बाद विश्व खाद्य कार्यक्रम ने रविवार को घोषणा की कि अधिकांश बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ऐसे हैं जहां ट्रक आदि वाहनों से सहायता नहीं पहुंचाई जा सकती। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की जिसमें सहायता कर्मी गधों का उपयोग करके बगलान में आपातकालीन आपूर्ति कर रहे हैं। 

अन्य देशों को भी करनी चाहिए कतर की सहायता
अफगानिस्तान ने मौजूदा स्थिति में कतर की सहायता को बताया। उसने अन्य देशों से अफगानिस्तान की मदद के लिए आगे आने को कहा। अर्थव्यवस्था मंत्रालय के वित्तीय और प्रशासनिक डिप्टी मोहम्मद आलम जमील ने कहा कि यह आखिरी सहायता नहीं है, अभी लगभग 5 विमान और आएंगे।

पीड़ितों ने किया धन्यवाद
बगलान में बाढ़ पीड़ित शाह वली ने कहा कि हमें खुशी है कि वे हमारी मदद कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि अन्य देश भी अनय लोग भी हमारी मदद करें। हमारा बहुत नुकसान हुआ है। कई सारे लोग परेशान हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed