Canada: फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद ट्रूडो ने डोमिनिक लेब्लांक को बनाया वित्त मंत्री; जानिए इनके बारे में सबकुछ
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लंबे समय से सहयोगी रहे डोमिनिक लेब्लांक ने पहले सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री के रूप में काम किया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया, जब कनाडा अप्रत्याशित खर्च की वजह से 62 बिलियन कनाडाई डॉलर के घाटे से जूझ रहा है। यह अनुमानित घाटे से लगभग 22 बिलियन कनाडाई डॉलर ज्यादा है।
विस्तार
कनाडा में मचे सियासी उठापटक के बीच प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो नए वित्त मंत्री के नाम का एलान कर दिया है। उन्होंने अपने करीबी सहयोगी डोमिनिक लेब्लांक को यह जिम्मेदारी सौंपी। दरअसल, क्रिस्टिया फ्रीलैंड के अचानक इस्तीफे के बाद कनाडा में सरकार पर संकट मंडराने लगा था। ऐसे में ज्यादा देर न करते हुए ट्रूडो के कैबिनेट सहयोगी डोमिनिक लेब्लांक ने कनाडा के नए वित्त मंत्री के रूप में शपथ ली।
62 बिलियन कनाडाई डॉलर के घाटे से जूझ रहा कनाडा
प्रधानमंत्री ट्रूडो के लंबे समय से सहयोगी रहे लेब्लांक ने पहले सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री के रूप में काम किया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया, जब कनाडा अप्रत्याशित खर्च की वजह से 62 बिलियन कनाडाई डॉलर के घाटे से जूझ रहा है। यह अनुमानित घाटे से लगभग 22 बिलियन कनाडाई डॉलर ज्यादा है।
ये रहेंगी चुनौतियां
नई जिम्मेदारी में 57 वर्षीय लेब्लांक अमेरिकी टैरिफ के मंडराते खतरे से निपटने सहित चल रही आर्थिक चुनौतियों के प्रबंधन से जूझते दिखाई दे सकते हैं। दरअसल, अमेरिका कनाडा का मुख्य व्यापारिक साझेदार है, जिसका 75 प्रतिशत निर्यात हर साल अपने दक्षिणी पड़ोसी देश को जाता है।
डोमिनिक लेब्लांक के बारे में जानिए
2015 में लिबरल पार्टी की जीत के बाद से उन्होंने कई प्रमुख कैबिनेट पदों पर काम किया है। उन्होंने हाल ही में सरकार के सार्वजनिक सुरक्षा प्रमुख और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री के रूप में कनाडा की अरबों डॉलर की सीमा रणनीति बनाने में अहम योगदान दिया। जस्टिन ट्रूडो के भरोसेमंद माने जाने वाले डोमिनिक लेब्लांक पिछले महीने कनाडा के प्रधानमंत्री के साथ फ्लोरिडा गए थे, जहां उन्होंने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। इससे अंतरराष्ट्रीय वार्ता में उनकी प्रमुख भूमिका भी सभी नजर आई।
बीते दिन क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया था इस्तीफा
इससे पहले कनाडा की उप-प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को संबोधित एक पत्र के जरिए अपना इस्तीफा दिया। पत्र में फ्रीलैंड ने बताया कि पिछले हफ्ते ट्रूडो ने उन्हें वित्त मंत्री के पद से हटाने की कोशिश की थी और उन्हें मंत्रिमंडल में कोई अन्य भूमिका देने की पेशकश की थी। ऐसे में मंत्रिमंडल छोड़ना ही एकमात्र ईमानदार और व्यावहारिक रास्ता है।
अपने पत्र में फ्रीलैंड ने कहा, 'कनाडा गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है और उन्होंने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस धमकी का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कनाडाई उत्पादों पर 25 फीसदी शुल्क लगाने की बात की थी। फ्रीलैंड ने लिखा, हमें अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत रखना होगा, ताकि हम किसी संभावित शुल्क युद्ध के लिए तैयार रह सकें।'