सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   America advises its citizens not to travel to Pakistan saying terrorist attacks could happen anywhere

Pakistan: अमेरिका की अपने नागरिकों को पाकिस्तान नहीं जाने की सलाह, कहा-कहीं भी हो सकता है आतंकी हमला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 30 Jan 2026 05:35 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, एक तरफ पाकिस्तान को करीबी देश बताते हैं, वहीं दूसरी तरफ उसका ही प्रशासन, पाकिस्तान को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ता। अब अमेरिका के विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने की सलाह दी है। जानिए क्या है पूरा मामला

America advises its citizens not to travel to Pakistan saying terrorist attacks could happen anywhere
टैमी ब्रूस, अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता - फोटो : वीडियो ग्रैब-एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों से पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करने की अपील की है। इसके पीछे विभाग ने सुरक्षा, अपराध, अशांति, आतंकवाद व अपहरण के खतरे को प्रमुख वजह बताया है। 26 जनवरी को जारी एक अपडेटेड ट्रैवल एडवाइजरी के अनुसार, पाकिस्तान को लेवल-3 (यात्रा पर फिर से विचार करें) श्रेणी में रखा गया है जो यात्रियों के लिए जोखिम का संकेत देता है।
Trending Videos


अमेरिका ने अपने लोगों से पाकिस्तान न जाने की अपील की
  • एडवाइजरी में कहा गया है कि पाकिस्तान में कहीं भी कभी भी आतंकी हमला  हो सकता है। 
  • अंग्रेजी दैनिक डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, परामर्श में चेतावनी दी गई है कि ट्रांसपोर्ट हब, होटल, बाजार, शॉपिंग मॉल, सैन्य और सुरक्षा ठिकाने, हवाईअड्डे, ट्रेन, स्कूल, अस्पताल, पूजा स्थल, पर्यटन स्थलें और सरकारी इमारतें भी सुरक्षित नहीं हैं। 
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों को सबसे खतरनाक श्रेणी लेवल 4 में डाला गया है और यहां अमेरिकी नागरिकों से किसी भी कारण से यात्रा न करने को कहा गया है। 
  • इसमें चेतावनी दी गई है कि प्रांत में सरकारी अधिकारियों और नागरिकों के खिलाफ हत्या और अपहरण के प्रयास आम हैं। 

भारत से मुंह की खाकर बदलाव के लिए मजबूर हो गई पाकिस्तानी सेना
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत से मुंह की खाने वाली पाकिस्तानी सेना बदलाव के दौर से गुजर रही है। इसकी पुष्टि रक्षा बलों के प्रमुख (सीडीएफ) फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने खुद की। मुनीर ने भविष्य के युद्धक्षेत्र और सुरक्षा चुनौतियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए रणनीतिक बदलावों पर जोर दिया।

पाकिस्तानी सीडीएफ ने दोहराया कि वे देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए हर तरह के खतरों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मुनीर ने बहावलपुर छावनी के दौरे में ये टिप्पणियां कीं। उन्हें कोर के विभिन्न परिचालन, प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें बहु-आयामी युद्ध की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया गया। सैनिकों को संबोधित करते हुए मुनीर ने उनके उच्च मनोबल, पेशेवर दक्षता की सराहना की। मुनीर ने कहा, सशस्त्र बल पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed